School Holidays List August 2024: अगस्त माह में इतने दिन की रहेगी स्कूलों की छुट्टियां, देखे किस-किस दिन है हॉली डे
School Holidays list August 2024: अगस्त माह की शुरुआत के साथ ही कई सारे त्योहारों का इंतजार भी शुरू होगा. यहां जानें त्योहार के मौके पर स्कूलों में अगस्त 2024 में कब कब छुट्टियां होंगी.
By Shaurya Punj | July 31, 2024 6:25 AM
School Holidays list August 2024: अगस्त 2024 माह की शुरुआत होने जा रही है. इस माह स्कूलों और शैक्षणिक संस्थान में कई छुट्टियां होंगी. पूरे भारत में स्कूलों में रक्षा बंधन या राखी और कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा, महीने के मध्य में भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जो एक राष्ट्रीय अवकाश है, जिस दौरान स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे.
4 अगस्त- पहला रविवार 11 अगस्त- दूसरा रविवार 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष 18 अगस्त- तीसरा रविवार 19 अगस्त- रक्षा बंधन / राखी 25 अगस्त- चौथा रविवार 26 अगस्त- जन्माष्टमी
लॉन्ग वीकेंड पर बच्चों के साथ बना सकते हैं घूमने का प्लान
अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं पर बच्चों के स्कूल होने के कारण नहीं बना पा रहे हैं तो आपको बता दें अगस्त में बच्चों को लंबे वीकेंड मिलने वाले हैं.
पहला 18 और 19 अगस्त को और दूसरा 25 औऱ 26 अगस्त को. अगर कुछ स्कूलों में शनिवार को भी छुट्टियां होती हैं, तो फिर मजे ही मजे हैं.