School Timings Changed: हीटवेव के कारण बदले स्कूलों के समय, 26 मई से लागू होंगे नए शेड्यूल 

School Timings Changed: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 26 मई से नया शेड्यूल लागू होगा. आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

By Govind Jee | May 24, 2025 10:32 AM
an image

School Timings Changed in Hindi: सुबह-सुबह बच्चे जब स्कूल की राह पकड़ते हैं, तो अब सूरज सिर पर चढ़ने लगता है. पसीने से तरबतर होते मासूम चेहरे, जलती सड़कों पर दौड़ती स्कूल वैनें और छांव की तलाश में भागते कदम… गर्मी ने जैसे परीक्षा से पहले ही एक और इम्तिहान शुरू कर दिया है. 

ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. पूरे इलाके में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि तेज धूप और गर्म हवाओं से छात्रों को बचाया जा सके. नया आदेश 26 मई से लागू होगा और इसका पालन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अनिवार्य रूप से करना होगा. 

School Timings Changed: गर्मी बढ़ने पर कश्मीर में स्कूलों के समय में बदलाव

कश्मीर घाटी में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. डायरक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन कश्मीर (DSEK) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 26 मई से नया शेड्यूल लागू होगा. 

श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंदर स्थित स्कूल अब सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेंगे. वहीं, नगर निगम क्षेत्र के बाहर के स्कूल सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक संचालित होंगे. यह निर्देश सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होगा.  आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी स्कूलों को इस समय-सारणी का कड़ाई से पालन करना होगा. 

इससे पहले श्रीनगर शहर के स्कूल सुबह 9:00 बजे और बाहरी क्षेत्रों के स्कूल 9:30 बजे से खुलते थे. गुरुवार को श्रीनगर में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा है. लगातार बढ़ती गर्मी के चलते यह बदलाव किया गया है ताकि छात्रों को राहत मिल सके. 

पढ़ें: CBSE New Notice: सीबीएसई रिजल्ट के बाद नई नोटिस… छात्र बढ़वा सकेंगे अपना नंबर!

Summer Vacations 2025: देशभर में शुरू हुई गर्मी की छुट्टियां

देश के कई राज्यों में तेज गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है.  दिल्ली में स्कूल 11 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में 20 मई से 15 जून तक और मध्य प्रदेश में 1 मई से 15 जून तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसी तरह झारखंड में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और आने वाले दिनों में बिहार में भी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे. 

राजस्थान और तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के मौसम के अनुसार स्कूलों के अवकाश तय किए हैं. अलग-अलग स्कूल बोर्ड और संस्थानों में छुट्टियों की तारीखें थोड़ी अलग हो सकती हैं, लेकिन गर्मी से बचाव के लिए सभी जगह बच्चों को राहत दी जा रही है. 

बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए यह कदम विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. शिक्षा विभागों ने स्कूलों से अपेक्षा की है कि वे इस फैसले का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें. 

पढ़ें: CUJ PG Admission 2025: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन 20 मई से, जानें कितनी सीटों पर मिलेगा मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version