Schools Closed: भारी बारिश के कारण यहां से स्कूल हुए बंद
Schools Closed in Rajasthan: आईएमडी ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके कारण प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
By Shaurya Punj | August 12, 2024 11:40 AM
Schools Closed: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते प्रभावित इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इस क्षेत्र में इस समय भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते ये एहतियाती कदम उठाए गए हैं. राजस्थान में अधिकारियों ने घोषणा की है कि जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल सोमवार को बंद हैं.
बारिश प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें गठित की जाएं. उन्होंने अधिकारियों से जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करने तथा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पेयजल, भोजन एवं दवाइयों जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी एवं बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जाए.
रेड अलर्ट के अलावा, राजस्थान के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जयपुर शहर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, धौलपुर, दौसा-श्रीनगर, बीकानेर, टोंक और हनुमानगढ़ शामिल हैं. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने जल निकासी वाले इलाकों में संभावित बाढ़ के बारे में भी चेतावनी दी है. इस बीच, कोटा, बूंदी, नागौर, भीलवाड़ा, बारा और चित्तौड़गढ़ के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.