क्या पंजाब के स्कूल भी बंद होंगे ?
पंजाब के डिप्टी कमिश्नर ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी है. पंजाब सरकार ने फिलहाल सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सीमा से सटे पांच जिलों — अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर — में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है. यह निर्णय मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए लिया गया है, ताकि बच्चों और शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि, पूरे पंजाब के सभी स्कूल कल 7 मई को बंद किए गए थे.
गुजरात और राजस्थान में स्कूलों पर क्या हो ताजा अपडेट ?
पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात के इलाकों में फिलहाल स्कूल और कॉलेज बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. वहां अभी शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं. इसी तरह, हरियाणा के कुछ जिलों में भी अलर्ट तो जारी किया गया है, लेकिन स्कूल-कॉलेज अभी खुले हैं और बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है. वहीं, राजस्थान के बीकानेर जिले के हालात थोड़े अलग हैं. बीकानेर के खाजूवाला इलाके से पाकिस्तान के बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद एहतियातन कार्रवाई की गई है. बीकानेर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज, 7 मई के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा ने यह निर्देश दिया है कि आज की होने वाली गृह परीक्षाएं भी स्थगित कर दी जाएंगी. स्कूलों में स्टाफ को अपने समयानुसार उपस्थित रहना होगा, लेकिन छात्रों के लिए आज अवकाश रहेगा. साथ ही, जिले में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: Operation Sindoor: खत्म हुआ आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार, सेना ने एयर स्ट्राइक में मार गिराया
Also Read: Sofiya Qureshi Salary: कर्नल सोफिया को कितना जानते हैं आप? शिक्षा से लेकर सैलरी तक सब जानें