SSC Combined Hindi Translators Examination, 2025 : भरे जायेंगे हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पद

सरकारी नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं से कर्मचार चयन आयोग ने हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें पदों एवं इनके लिए निर्धारित पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | June 12, 2025 2:32 PM
an image

SSC Combined Hindi Translators Examination, 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संगठनों में ग्रुप-बी नॉन-गैजेटेड पदों के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) के कुल 437 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को ओपन कंपटीटिव कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, 2025 के माध्यम से भरा जायेगा.

437 हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर आवेदन का मौका

  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट ऑफिशियल लैंग्वेजेस सर्विस एवं आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर में भरे जायेंगे जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ) के पद.  
  • भारत सरकार के विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में होगी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी)/ जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ)/ जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (एसएचटी)/ सीनियर ट्रांसलेटर (एसटी) पदों पर बहाली.
  • सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में होगी सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) की भर्ती.  

आवेदन के लिए योग्यता 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/ जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर/ जूनियर ट्रांसलेटर पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या इंग्लिश में हिंदी/इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेक्ट के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. सब इंस्पेक्टर पदों के लिए हिंदी या इंग्लिश में हिंदी/इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेक्ट की मास्टर डिग्री के साथ शारीरिक योग्यता भी निर्धारित है. इन पद के लिए आवेदन करनेवाले पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.  

इसे भी पढ़ें : SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2025 : एसएससी ने स्टेनोग्राफर के 261 पदों पर मांगे आवेदन

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

जानें चयन प्रक्रिया के बारे में 

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर बहाली के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे – पेपर 1 (वस्तुनिष्ठ) और पेपर (वर्णनात्मक). पेपर-1 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा जिसमें सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी से 100-100 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें ट्रांसलेशन व एस्से लिखना होगा. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें. 

वेतन

सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर/ सीनियर ट्रांसलेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल-7 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये प्रतिमाह व अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल-6 के अनुसार 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 26 जून, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_adv_cht_2025.pdf.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version