SSC GD Constable Result 2025: जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

SSC GD Constable Result 2025: SSC जल्द ही GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी करेगा. परीक्षा फरवरी में हुई थी और अब चयनित उम्मीदवारों की सूची व श्रेणीवार कट-ऑफ वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट व कट-ऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | May 20, 2025 9:55 AM
an image

SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक शामिल होंगे. SSC GD कांस्टेबल 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इसके बाद 4 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी मिला था.

कितने पदों पर होगी भर्ती ?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 53,690 पदों को भरा जाएगा। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF), असम राइफल्स (राइफलमैन GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (सिपाही) जैसे बल शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में पद होने के कारण देशभर से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था.

ऐसे करें SSC GD Constable रिजल्ट 2025 चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Result” टैब पर क्लिक करें.
  • “Constable-GD” कैटेगरी के अंतर्गत “SSC GD Constable Exam Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ खुलेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और श्रेणीवार कट-ऑफ दिए होंगे.
  • इस फाइल को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.

अनुमानित कट-ऑफ (श्रेणीवार)

  • सामान्य (UR): 145 – 155
  • ओबीसी: 135 – 145
  • ईडब्ल्यूएस: 138 – 148
  • एससी: 130 – 140
  • एसटी: 120 – 130
  • एक्स-सर्विसमेन: 60 – 70

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को तीन चरणों को पार करना होगा – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), और मेडिकल परीक्षा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, वे अगले फिजिकल चरणों के लिए बुलाए जाएंगे. अंतिम चयन प्रदर्शन और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया, जानें किस कॉलेज में एमबीए की फीस कम

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version