SSC GD 2025 भर्ती में चयनित हुए तो मिलेगी तगड़ी सैलरी, जानें मिलेंगे कौन-कौन से लाभ

SSC GD Constable Salary 2025: इस बार SSC GD कांस्टेबल परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा. शुरुआती चरण में ही कई तरह के भत्ते शामिल किए जाते हैं, जिससे कुल वेतन में सुधार होता है. केंद्र सरकार की यह नौकरी अच्छी सैलरी के साथ-साथ सुरक्षा और सुविधाएं भी देती है. आइए जानते हैं 2025 में GD कांस्टेबल के वेतन, भत्ते और जिम्मेदारियों से जुड़ी अहम जानकारी.

By Govind Jee | April 9, 2025 9:42 AM
an image

SSC GD Constable Salary 2025 in Hindi: एसएससी जीडी के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं, ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में चयनित होता है, तो आपको यह जानना होगा कि इस नौकरी में कितनी सैलरी दी जाती है, क्या भत्ते मिलते हैं और आपकी क्या जिम्मेदारियां होती हैं. आइए एसएससी जीडी कांस्टेबल की सैलरी से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

SSC GD Constable In-Hand Salary 2025: जीडी कांस्टेबल की सैलरी कितनी होगी?

अगर कोई उम्मीदवार इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में चयनित होता है, तो उसे केंद्र सरकार के 8वां वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है. शुरुआती सैलरी में कई तरह के भत्ते भी जुड़ते हैं, जिससे हर महीने की सैलरी काफी अच्छी हो जाती है. नीचे दी गई टेबल देखें:

वेतन का हिस्साराशि
मूल वेतन21,700
महंगाई भत्ता (DA)9,114 (लगभग 42%)
HRA (मकान किराया भत्ता)1,736 से 5,208 (पोस्टिंग के हिसाब से)
यात्रा भत्ता (TA)1,224 से 3,600 तक
अन्य भत्तेजोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता आदि
कुल सैलरी (इन-हैंड)30,000 से 35,000 तक हर महीने

SSC GD Constable Salary 2025: ये लाभ भी मिलते हैं

  • सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा
  • पेंशन योजना (एनपीएस के तहत)
  • कुछ जगहों पर सरकारी क्वार्टर में रहने की सुविधा
  • बीमा और प्रोविडेंट फंड के लाभ

पढ़ें: SSC GD Constable Result 2025: SSC GD रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर! इस तारीख को होगा जारी, ऐसे करें चेक

SSC GD Constable Job Profile: क्या काम है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स जैसी सेनाओं में तैनात किया जाता है. इनका काम इस प्रकार है:

  • देश की सीमाओं की रक्षा करना
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखना
  • वीआईपी सुरक्षा प्रदान करना
  • आपदा और आतंक जैसी स्थितियों में राहत कार्य प्रदान करना

पढ़ें: Agniveer Rally Exam 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, छूट ना जाए मौका जल्द करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: Success Story: दिल्ली बॉम्बे नहीं, बिहार के इस कॉलेज से पढ़कर राधा को Microsoft में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version