SSC GD Constable In-Hand Salary 2025: जीडी कांस्टेबल की सैलरी कितनी होगी?
अगर कोई उम्मीदवार इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में चयनित होता है, तो उसे केंद्र सरकार के 8वां वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है. शुरुआती सैलरी में कई तरह के भत्ते भी जुड़ते हैं, जिससे हर महीने की सैलरी काफी अच्छी हो जाती है. नीचे दी गई टेबल देखें:
वेतन का हिस्सा | राशि |
---|
मूल वेतन | 21,700 |
महंगाई भत्ता (DA) | 9,114 (लगभग 42%) |
HRA (मकान किराया भत्ता) | 1,736 से 5,208 (पोस्टिंग के हिसाब से) |
यात्रा भत्ता (TA) | 1,224 से 3,600 तक |
अन्य भत्ते | जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता आदि |
कुल सैलरी (इन-हैंड) | 30,000 से 35,000 तक हर महीने |
SSC GD Constable Salary 2025: ये लाभ भी मिलते हैं
- सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा
- पेंशन योजना (एनपीएस के तहत)
- कुछ जगहों पर सरकारी क्वार्टर में रहने की सुविधा
- बीमा और प्रोविडेंट फंड के लाभ
पढ़ें: SSC GD Constable Result 2025: SSC GD रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर! इस तारीख को होगा जारी, ऐसे करें चेक
SSC GD Constable Job Profile: क्या काम है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स जैसी सेनाओं में तैनात किया जाता है. इनका काम इस प्रकार है:
- देश की सीमाओं की रक्षा करना
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखना
- वीआईपी सुरक्षा प्रदान करना
- आपदा और आतंक जैसी स्थितियों में राहत कार्य प्रदान करना
पढ़ें: Agniveer Rally Exam 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, छूट ना जाए मौका जल्द करें अप्लाई
यह भी पढ़ें: Success Story: दिल्ली बॉम्बे नहीं, बिहार के इस कॉलेज से पढ़कर राधा को Microsoft में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज