SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, ssc.gov.in पर देखें
SSC GD Result 2025 जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. लाखों उम्मीदवार जो कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम रोल नंबर से देख सकेंगे. रिजल्ट के साथ कटऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.
By Shubham | May 14, 2025 5:00 AM
SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. लाखों उम्मीदवारों को इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार है, जो कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से स्कोर चेक कर सकेंगे. साथ ही कटऑफ और मेरिट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी. रिजल्ट (SSC GD Result 2025) से संबंधित हर अपडेट के लिए उम्मीदवारों को SSC की वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.
एसएससी जीडी परिणाम 2025 कैसे चेक करें? (SSC GD Constable Result 2025)
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसएससी जीडी परीक्षा परिणाम 2025 देख सकते हैं:
सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाएं
रिजल्ट के साथ कटऑफ और मेरिट लिस्ट (SSC GD Result 2025)
SSC GD Constable Result 2025 घोषित होने के साथ ही उम्मीदवार रैंक सूची में अपनी रैंक और मेरिट स्थिति की चेक कर सकेंगे. अपनी योग्यता स्थिति के आधार पर उम्मीदवार पात्र होंगे और उपलब्ध रिक्तियों के साथ विभिन्न अर्धसैनिक बलों में विस्तृत राज्यवार कट ऑफ और अपनी स्थिति की चेक कर सकेंगे. इसके लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. आप रिजल्ट के बाद इसे सीधे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट 2025 ऐसे करें चेक (SSC GD Result 2025)
उम्मीदवार नीचे साझा की गई प्रक्रिया का उपयोग करके एसएससी जीडी रिजल्ट/मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं: