SSC JHT Result 2023: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

SSC JHT Result 2023 कर्मचारी चयन आयोग जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

By Neha Singh | March 2, 2024 10:23 AM
an image

SSC JHT Result 2023: एसएसी यानि कर्मचारी चयन आयोग जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर,जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर पेपर 1 का रिजल्ट 23 नवंबर 2023 को जारी किया गया था. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए पेपर 2 का आयोजन 31 दिसंबर को किया गया. आयोग ने अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया है.

SSC JHT Result 2023: इतने अभ्यर्थी हुए पास

जारी नोटिस के अनुसार जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा में कुल 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें सामान्य वर्ग के 150, ओबीसी के 69, ईडब्ल्यूएस के 25, एससी के 38 और एसटी के 14 पद शामिल हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा.अन्य पदों पर 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने वेतन मिलेगा.

SSC JHT Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • फिर SSC JHT Final Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम व रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
  • SSC JHT Result 2023: कितना मिलेगा वेतन

Also Read: JEE Mains 2024: अप्रैल सत्र के लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन आज, तुरंत करें अप्लाई

Also Read: IAT 2024: आईआईएसईआर के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 9 जून को होगी परीक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version