Success Story: ना कोचिंग का झंझट ना लाखों का खर्च, अंजलि ने BPSC में दो बार गाड़ा झंडा, Rank 4 टॉपर

Success Story: बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली बिहार कंबाइंड सिविल परीक्षा (BPSC CCE) बिहार की सबसे कठिन परीआओं में से एक है. इस कठिन परीक्षा को दो बार क्रैक करने वाली अंजलि जोशी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. आइए उनके सफर पर एक नजर डालते हैं.

By Ravi Mallick | April 9, 2025 5:01 PM
an image

Success Story: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को मशहूर IAS, IPS या PCS की सक्सेस स्टोरी जरूर पढ़नी चाहिए. बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली बिहार कंबाइंड सिविल परीक्षा (BPSC CCE) को दो बार क्रैक करने वाली अंजलि जोशी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. बता दें कि उन्होंने इसके लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. आइए उनकी इस सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं.

Success Story of BPSC Topper: बीपीएससी टॉपर की कहानी

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा आयोजित होने वाली BPSC 68वीं परीक्षा का जब फाइनल रिजल्ट आया तो सबसे ज्यादा चर्चा पटना की रहने वाली अंजलि जोशी की हो रही थी. अंजलि ने यह परीक्षा रैंक 4 लाकर क्रैक की है. उन्होंने बैक टू बैक दो बार इस परीक्षा को क्रैक किया है.

BTech Computer Science की डिग्री

अंजलि जोशी मूलरूप से पटना की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई होमटाउन से ही हुई है. स्कूलिंग के बाद उन्होंने जयपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT, Jaipur) से बीटेक की डिग्री ली है. अंजलि ने बीटेक की डिग्री कंप्यूटर साइंस ब्रांच से हासिल की है.

Software Engineer की नौकरी छोड़ी

बीटेक के बाद अंजलि जोशी ने एक प्राइवेट कंपनी में जॉब ज्वॉइन कर ली. उन्होंने ढ़ाई साल तक एक बड़ी कंपनी में Software Engineer की पोस्ट पर काम किया. एक इंटरव्यू में अंजलि बताती हैं कि वो अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं थीं. इसके बाद सिविल सर्विस में जाने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी.

BPSC Exam की तैयारी

अंजलि जोशी बताती हैं कि उन्होंने घर पर रहकर ही बिहार स्टेट सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. इसके लिए उन्होंने YouTube का सहारा लिया. वो सोशल मीडिया के माध्यम से ही पढ़ाई करती थीं. BPSC की 67 वीं संयुक्त परीक्षा में उन्हें 439 वीं रैंक हासिल हुई. इसमें उन्हें APO का पद मिला. इसके बाद BPSC 68वीं परीक्षा में उन्हें रैंक 4 प्राप्त हुआ. अंजलि को सब रजिस्ट्रार की पोस्ट मिली.

ये भी पढ़ें: Agniveer Rally Exam 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, छूट ना जाए मौका जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें: YouTube CEO Salary: कौन हैं यूट्यूब के सीईओ, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, रखते हैं ये डिग्रियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version