अमेजन (Amazon) में मिली 1.20 करोड़ की नौकरी
बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज कस्बे से ताल्लुक रखने वाले छात्र सौरव शक्ति ने अपनी काबिलियत के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया है. उन्हें दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी अमेजन (Amazon) ने सालाना 1.20 करोड़ रुपये के भारी-भरकम पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया है. यह जॉब ऑफर उन्हें ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मिला है, और सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर अमेजन की जापान यूनिट की ओर से आया है.
Also Read: Success Story: 22 की उम्र में बनी IPS, 28 में दिया इस्तीफा, जानें बिहार की लेडी सिंघम काम्या मिश्रा की कहानी
IIT धनबाद में कर रहे हैं पढ़ाई
सौरव फिलहाल आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), धनबाद में पढ़ाई कर रहे हैं, जहां वे फ्यूल मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष (फाइनल ईयर) के छात्र हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तकनीकी ज्ञान और प्रोजेक्ट्स पर गहराई से काम किया, जिससे उन्हें यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: कोचिंग को कहा न, मेहनत को हां…15 घंटे की पढ़ाई और IAS बन गईं वंदना मीणा
खुशी से छलके मां के आंसू
जैसे ही सौरव शक्ति को अमेजन जापान से 1.20 करोड़ रुपये के पैकेज की खबर मिली, घर में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन सबसे खास पल तब आया, जब ये खुशखबरी उनकी मां रानी कुमारी को मिली. पैकेज की बात सुनते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. वो पल एक मां के लिए सिर्फ बेटे की नौकरी मिलने का नहीं था, बल्कि उसकी सालों की मेहनत, त्याग और आशीर्वाद रंग लाने का था. सौरव, तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने बचपन से ही जिम्मेदारियों को समझा और अपने छोटे भाई-बहनों के लिए एक मिसाल बनकर उभरे. दोनों छोटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और अब जब बड़ा भाई इस मुकाम पर पहुंचा है, तो पूरे परिवार को न सिर्फ गर्व है बल्कि एक नई उम्मीद भी मिली है.
Also Read: भारत का एक ऐसा गांव जहां हर घर से निकलते हैं IAS-IPS, अधिकारियों की फैक्ट्री का PM मोदी भी कर चुके हैं जिक्र