Success Story: बिहार के सौरव शक्ति को अमेजन से मिला 1.2 करोड़ का पैकेज, IIT धनबाद से कर रहे हैं पढ़ाई

Success Story: बिहार के अररिया निवासी सौरव शक्ति को अमेजन जापान से 1.20 करोड़ रुपये का ऑफ-कैंपस जॉब ऑफर मिला है. आईआईटी धनबाद में पढ़ाई कर रहे सौरव की पोस्टिंग टोक्यो में होगी, उनकी इस सफलता से उनके परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर है.

By Pushpanjali | April 5, 2025 1:44 PM
feature

Success Story: सपनों की कोई सीमा नहीं होती — बस मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की जरूरत होती है. बिहार जैसे राज्य से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच बनाना आसान नहीं होता, लेकिन जो अपने लक्ष्य के लिए समर्पित होते हैं, वे हर मुश्किल राह को पार कर जाते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है अररिया जिले के सौरव शक्ति की, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से देश ही नहीं, विदेश में भी नाम रोशन किया है.

अमेजन (Amazon) में मिली 1.20 करोड़ की नौकरी

बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज कस्बे से ताल्लुक रखने वाले छात्र सौरव शक्ति ने अपनी काबिलियत के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया है. उन्हें दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी अमेजन (Amazon) ने सालाना 1.20 करोड़ रुपये के भारी-भरकम पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया है. यह जॉब ऑफर उन्हें ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मिला है, और सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर अमेजन की जापान यूनिट की ओर से आया है.

Also Read: Success Story: 22 की उम्र में बनी IPS, 28 में दिया इस्तीफा, जानें बिहार की लेडी सिंघम काम्या मिश्रा की कहानी

IIT धनबाद में कर रहे हैं पढ़ाई

सौरव फिलहाल आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), धनबाद में पढ़ाई कर रहे हैं, जहां वे फ्यूल मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष (फाइनल ईयर) के छात्र हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तकनीकी ज्ञान और प्रोजेक्ट्स पर गहराई से काम किया, जिससे उन्हें यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: कोचिंग को कहा न, मेहनत को हां…15 घंटे की पढ़ाई और IAS बन गईं वंदना मीणा

खुशी से छलके मां के आंसू

जैसे ही सौरव शक्ति को अमेजन जापान से 1.20 करोड़ रुपये के पैकेज की खबर मिली, घर में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन सबसे खास पल तब आया, जब ये खुशखबरी उनकी मां रानी कुमारी को मिली. पैकेज की बात सुनते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. वो पल एक मां के लिए सिर्फ बेटे की नौकरी मिलने का नहीं था, बल्कि उसकी सालों की मेहनत, त्याग और आशीर्वाद रंग लाने का था. सौरव, तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने बचपन से ही जिम्मेदारियों को समझा और अपने छोटे भाई-बहनों के लिए एक मिसाल बनकर उभरे. दोनों छोटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और अब जब बड़ा भाई इस मुकाम पर पहुंचा है, तो पूरे परिवार को न सिर्फ गर्व है बल्कि एक नई उम्मीद भी मिली है.

Also Read: भारत का एक ऐसा गांव जहां हर घर से निकलते हैं IAS-IPS, अधिकारियों की फैक्ट्री का PM मोदी भी कर चुके हैं जिक्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version