मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं अंजलि (Success Story of Anjali Sondhiya)
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की अंजली सोंधिया ने प्रदेश में पहला और पूरे भारत में 9वां स्थान हासिल किया है. अंजली की इस शानदार सफलता पर जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें- CISF Head Constable Salary: सीआईएसएफ Head Constable की सैलरी से लेकर सुविधाएं तक, जान लेंगे तो जरूर भरेंगे फॉर्म
पिता का था सपना…अफसर बने बेटी (UPSC Success Story in Hindi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजली सोंधिया राजगढ़ के छोटे से गांव चंदरपुरा की रहने वाली हैं. अंजली के पिता स्व. सुरेश सोंधिया किसान थे और उनका कुछ वर्ष पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था. पिता का सपना था कि बेटी बड़ी अफसर बने. अंजली ने इस सपने को सच्चाई में बदलते हुए अपने जिले और राज्य का नाम रोशन कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Top BTech College: इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट है IIT दिल्ली, इस बार शुरू कर रहा है ये नए कोर्स
मां ने निभाया हर कदम पर साथ (Success Story in Hindi)
अंजलि ने बगैर कोचिंग पढ़ाई की और ऑनलाइन पढ़ाई की. सफलता में अंजली की मां ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हर स्थिति में साथ दिया. आज बेटी की इस सफलता पर उन्हें बेहद गर्व है. अंजलि की सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
रिजल्ट में पहले पेज पर नाम देखकर हुई खुशी (UPSC IFS Topper 2024)
इस बार IFS परीक्षा (UPSC IFS) में कुल 143 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अंजली ने बताया कि जब रिजल्ट आया तो वह नीचे तक स्क्रॉल कर अपना नाम ढूंढ रही थीं लेकिन उनका नाम पहले पेज पर ही मिल गया. जैसे ही नाम देखा, पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें- IIM Ranchi Placement 2025: आईआईएम रांची में टूटा प्लेसमेंट रिकाॅर्ड, हाईएस्ट पैकेज 50 लाख