Success Story: UPSC के लिए छोड़ा 30 लाख का पैकेज, सफलता की कहानी जानकर चौंक जायेंगे आप

Success Story: जानें आईएएस अभिनव सिचाव की सफलता की कहानी जिनके सर पर यूपीएससी करने का ऐसा जुनून था कि उन्होंने इसके आगे 30 लाख के पैकेज वाली नौकरी को ठुकरा दिया था.

By Pushpanjali | January 30, 2025 7:51 PM
an image

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा पास करना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. इस कठिन परीक्षा को पास करने वालों में एक नाम अभिनव सिवाच का भी है. हरियाणा के अभिनव सिवाच ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर 12वीं रैंक हासिल की. यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए भी आसान नहीं था उन्होंने सालाना 30 लाख रुपये का नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया और अपनी मेहनत से UPSC परीक्षा को पास किया, रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके. इनकी सफलता की कहानी से आपको भी प्रेरणा मिलेगी.

पिता से मिली थी सरकारी नौकरी की प्रेरणा

अभिनव सिवाच हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं और वे बचपन से ही अपनी बेहतरीन योग्यता के लिए मशहूर हैं. उन्होंने पहले दिल्ली सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और अब दक्षिण दिल्ली के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) के रूप में काम कर रहे हैं. इस पद से पहले, उन्होंने फतेहाबाद जिले के टोहाना में नायब तहसीलदार के तौर पर भी अपनी सेवा दी थी. उनके पिता, सतबीर सिवाच, सेलटेक्स विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हिसार में रहता है. अभिनव ने सिविल सेवा में शामिल होने के लिए 30 लाख रुपये के पैकेज वाली शानदार नौकरी को छोड़ दिया था.

सोशल मीडिया से हमेशा रहे दूर

मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनव ने बताया कि उन्होनें आईआईएम कोलकाता से ग्रेजुएशन किया है और उन्हें 30 लाख रुपये सालाना का जॉब ऑफर मिला था. लेकिन उन्हें हमेशा से यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करने का जुनून था और इसलिए उन्होंने यह मौका ठुकरा दिया. एसडीएम के रूप में काम करते हुए, उन्होंने रात-रात भर जागकर 7 से 8 घंटे की पढ़ाई की और आखिरकार यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि यह भटकाव और डिस्टर्बेंस का कारण बन सकता है.

IPS से की शादी

अकादमिक सफलता के साथ-साथ, आईएएस अधिकारी अभिनव सिवाच की चर्चा उस समय भी खूब हुई जब उन्होंने आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी के साथ एक भावनात्मक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में इस जोड़े की एक इमोशनल तस्वीर थी, जिसके साथ कैप्शन था – “थोड़ा है, थोड़े की जरूरत है, जिंदगी फिर भी यहां खूबसूरत है. एक बार में एक सपना. तुम मुझे पूरा करते हो.” आईएएस अधिकारी अभिनव सिवाच और आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी की प्रेम कहानी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version