Success Story: बिहार की बेटी ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा, YouTube से पढ़कर बनीं IAS

Success Story: बिहार की डॉ. आकांक्षा आनंद ने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा पास कर सबको चौंका दिया. YouTube वीडियोज से पढ़ाई कर उन्होंने दूसरे प्रयास में 205वीं रैंक हासिल की. पटना की रहने वाली आकांक्षा ने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से किसी भी सपने को पूरा किया जा सकता है.

By Shubham | April 15, 2025 5:31 PM
an image

UPSC Success Story of Akanksha Anand in Hindi: क्या आपने सोचा है कि बिना कोचिंग के भी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) आईएएस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है? हालांकि अगर प्रयास सही दिशा में किया जाए तो यह मुमकिन हो जाता है और यह साबित किया है आकांक्षा आनंद ने. 2023 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. आकांक्षा आनंद ने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया. उनकी सफलता की कहानी न केवल एक परीक्षा की जीत है बल्कि यह संघर्ष, समर्पण और कठिन मेहनत की मिसाल है. आइए जानते हैं आकांक्षा आनंद की सफलता (UPSC Success Story of Akanksha Anand) के बारे में.

बिहार की रहने वाली हैं आकांक्षा (Akanksha Anand in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के पटना शहर की रहने वाली आकांक्षा के परिवार का जीवन बहुत साधारण था. उनकी मां एक शिक्षक हैं और पिता स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के रूप में काम करते थे. आकांक्षा ने अपनी पूरी तैयारी बिना कोचिंग के की, जिसमें उनका आत्मविश्वास और मजबूत इच्छाशक्ति ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी.

यह भी पढ़ें- Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS

काॅलेज के दौरान बगैर कोचिंग शुरू की तैयारी (UPSC Success Story)

आकांक्षा आनंद ने कॉलेज के दिनों से ही ठान लिया था कि उन्हें IAS अधिकारी बनना है. उन्होंने पटना वेटरनरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और वहां गोल्ड मेडल भी जीता. स्नातक के बाद उन्होंने बिना कोचिंग के ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी. 

वेटरनरी ऑफिसर के तौर पर भी किया काम (UPSC Success Story of Akanksha Anand)

यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी नियुक्ति वेटरनरी ऑफिसर के पद पर हो गई, और पोस्टिंग सीतामढ़ी में मिली. दिलचस्प बात ये है कि उनकी जॉइनिंग उसी समय हुई जब वो UPSC इंटरव्यू दे रही थीं.

पहले प्रयास में हुईं असफल पर दूसरे में मारी बाजी

पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. कोचिंग के बजाय उन्होंने यूट्यूब वीडियोज और ऑनलाइन कंटेंट से तैयारी की. लगातार मेहनत और आत्मविश्वास से उन्होंने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास की और 205वीं रैंक हासिल की. उनकी कहानी बताती है कि अगर मन में जुनून हो और रास्ता सही चुना जाए, तो बिना कोचिंग के भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version