Success Story: परिवार में भरे हुए हैं IAS और IPS, पिता चुनाव आयुक्त, बेटियों के साथ दामादों ने UPSC में गाड़ा झंडा

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कने के बाद कैंडिडेट्स एक उदाहरण के तौर पर याद किए जाते हैं. इसी कड़ी में यहां एक परिवार के बारे में बताया जा रहा है. इस परिवार में IAS और IPS भरे हुए हैं. इस परिवार को सिविल सर्वेंट फैमिली कहना गलत नहीं होगा.

By Ravi Mallick | May 11, 2025 5:10 PM
an image

Success Story: देश के नए चुनाव आयुक्त पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार (Election Commissioner Gyanesh Kumar) के परिवार के बारे में जानकर आपको भी गर्व होगा. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस परिवार के बारे में जान लेना चाहिए. साल 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी रहे ज्ञानेश कुमार साल 2029 तक चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत रहेंगे. आइए उनके परिवार को करीब से जानते हैं. ऐसा कह सकते हैं कि पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार का पूरा परिवार सिविल सेवा में है. आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन किस पद पर तैनात है.

Success Story of Ex IAS: पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार

पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार को देश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. ज्ञानेश कुमार साल 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो केरल सरकार में एर्नाकुलम के सहायक कलेक्टर, अदूर के उप-कलेक्टर और केरल सरकार के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. ज्ञानेश कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.

पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी

पूर्व IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी का नाम मेधा रूपम है. मेधा साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं. बता दें कि आईएएस मेधा रूपम स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. मेधा रूपम फिलहाल यूपी के कासगंज की डीएम हैं.

मेधा रूपम के आईएएस पति

आईएएस मेधा रूपम की शादी भी आईएएस अधिकारी से ही हुई है. 2013 बैच के आईएएस मनीष बंसल मेधी रूपम के पति हैं. ज्ञानेश कुमार के बड़े दामाद यानी IAS मनीष यूपी कैडर में ही सहारनपुर के जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं. मनीष बंसल मूलरूप से पंजाब के छोटे से शहर संगरूर से ताल्लुक रखते हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper from UP: यूपी की लड़कियों का दबदबा, शक्ति और सौम्या समेत टॉप 20 में चार लेडी IAS, देखें लिस्ट

ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी

चुनाव आयुक्त पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी का नाम अभिश्री है. बता दें कि अभिश्री ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी. अभिश्री ने यूपीएससी की परीक्षा रैंक 297 लाकर क्रैक की थी. वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में IRS के पद पर तैनात हैं.

ज्ञानेश कुमार के छोटे दामाद IAS अधिकारी

पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी की शादी भी आईएएस से ही हुई है. IRS अभिश्री की शादी IAS ऑफिसर अक्षय लबरू से हुई है. अक्षय लबरू जम्मू-कश्मीर में इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय के एडिशनल सचिव के तौर पर कार्यरत हैं.

परिवार में और भी सिविल सर्वेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के भाई साल 1991 बैच के IRS ऑफिसर है. वहीं, उनके बहनोई उपेंद्र जैन साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी में बिहार का जलवा कायम, टॉप 20 में तीन टॉपर, संस्कृति को रैंक 17

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version