Success Story of Ex IAS: पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार
पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार को देश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. ज्ञानेश कुमार साल 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो केरल सरकार में एर्नाकुलम के सहायक कलेक्टर, अदूर के उप-कलेक्टर और केरल सरकार के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. ज्ञानेश कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.
पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी
पूर्व IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी का नाम मेधा रूपम है. मेधा साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं. बता दें कि आईएएस मेधा रूपम स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. मेधा रूपम फिलहाल यूपी के कासगंज की डीएम हैं.
मेधा रूपम के आईएएस पति
आईएएस मेधा रूपम की शादी भी आईएएस अधिकारी से ही हुई है. 2013 बैच के आईएएस मनीष बंसल मेधी रूपम के पति हैं. ज्ञानेश कुमार के बड़े दामाद यानी IAS मनीष यूपी कैडर में ही सहारनपुर के जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं. मनीष बंसल मूलरूप से पंजाब के छोटे से शहर संगरूर से ताल्लुक रखते हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Topper from UP: यूपी की लड़कियों का दबदबा, शक्ति और सौम्या समेत टॉप 20 में चार लेडी IAS, देखें लिस्ट
ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी
चुनाव आयुक्त पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी का नाम अभिश्री है. बता दें कि अभिश्री ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी. अभिश्री ने यूपीएससी की परीक्षा रैंक 297 लाकर क्रैक की थी. वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में IRS के पद पर तैनात हैं.
ज्ञानेश कुमार के छोटे दामाद IAS अधिकारी
पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी की शादी भी आईएएस से ही हुई है. IRS अभिश्री की शादी IAS ऑफिसर अक्षय लबरू से हुई है. अक्षय लबरू जम्मू-कश्मीर में इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय के एडिशनल सचिव के तौर पर कार्यरत हैं.
परिवार में और भी सिविल सर्वेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के भाई साल 1991 बैच के IRS ऑफिसर है. वहीं, उनके बहनोई उपेंद्र जैन साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी में बिहार का जलवा कायम, टॉप 20 में तीन टॉपर, संस्कृति को रैंक 17