Success Story: संघर्ष की मिसाल, बहन ने मजदूरी कर भाई को बनाया अफसर

Success Story: पवन कुमार के लिए यूपीएससी की तैयारी करना आसान नहीं था, और उनकी निजी परिस्थितियां ऐसी थीं कि उनके लिए सफलता हासिल करना बेहद जरूरी था. तिरपाल वाले घर से यूपीएससी का सपना देखना और उसे पूरा करना वाकई में एक सराहनीय उपलब्धि है.

By Kashaf Ara | March 17, 2025 6:06 PM
an image

Success Story: हौसले बुलंद हों तो इंसान कुछ भी कर सकता है, और इसे सच कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार ने. उन्होंने वर्ष 2023 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की. पवन कुमार के लिए यह सफर आसान नहीं था. वह एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं और अपनी निजी जिंदगी की कठिनाइयों के बावजूद इस परीक्षा को पास करने का सपना देखा. यूपीएससी परीक्षा पास करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती है, और पवन कुमार ने यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

किसान पिता की ख्वाहिश की पूरी

पवन कुमार के पिता, मुकेश कुमार, एक किसान थे, और उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसलिए, वे चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी करे और परिवार का सहारा बने. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, पवन कुमार ने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की ताकि वे अपने परिवार का सहारा बन सकें.

बहनों ने मजदूरी कर जुटाए पैसे

भाई-बहन का प्यार एक अटूट रिश्ता होता है, जहाँ भाई को जब बहन की ज़रूरत होती है, तो वह चट्टान की तरह उसके साथ खड़ी हो जाती है. ठीक वैसे ही, पवन के सपनों के प्रति उसकी लगन को देखकर उसके पिता के साथ-साथ बहनों ने भी उसकी पढ़ाई के लिए मजदूरी करनी शुरू कर दी, ताकि उनका भाई अपने सपने को पूरा कर सके और सफलता प्राप्त कर सके.

तिरपाल वाले घर में की पढ़ाई

जब अपने सपने मजबूत हों, तो मकान के कच्चे होने से क्या फर्क पड़ता है? पवन कुमार का घर तिरपाल से ढका हुआ था, लेकिन वे जानते थे कि अपने सपनों को पूरा करके ही वे अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं. इसलिए, उन्होंने दिन-रात मेहनत की और सफलता हासिल की.

ऐसे की UPSC की तैयारी

पवन कुमार ने नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख किया. दिल्ली में दो साल तक कोचिंग करने के साथ-साथ उन्होंने अपने कमरे में सेल्फ स्टडी भी की. कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर पवन कुमार ने वर्ष 2023 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: पति के गुजरने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, 63 की उम्र में हर महीने कमा रहीं हैं 20 से 30 लाख रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version