मेडिकल की पढ़ाई के साथ की यूपीएससी की तैयारी (Success Story)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, पूजा गुप्ता की मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और पूजा को सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा उन्होंने ही दी. पूजा ने 2020 की UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 42 हासिल की. 12वीं के बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई शुरू की लेकिन साथ ही साथ UPSC की तैयारी भी जारी रखी.
यह भी पढ़ें- Success Story: JEE टॉपर धैर्या छोड़ी विदेश में करोड़ों का पैकेज, कर रही हैं ये काम
पहले IPS और फिर बनीं IAS (Success Story of IAS Pooja Gupta)
पूजा गुप्ता ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली और IPS अधिकारी बन गईं लेकिन उनके दादा चाहते थे कि पूजा सिविल सेवा अधिकारी (IAS) बने, इसलिए उन्होंने फिर से कोशिश की और IAS बनकर उनका सपना पूरा कर दिया. पूजा को स्कूली दिनों में एक DCP ने सम्मानित किया था, जिससे उन्हें IAS बनने की प्रेरणा मिली.
यह भी पढ़ें- Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS
तैयारी के दौरान पूजा की स्ट्रैटेजी (UPSC Success Story in Hindi)
पढ़ाई के दौरान पूजा गुप्ता ने इंटरनेट, टॉपर्स के इंटरव्यू, NCERT बुक्स, न्यूजपेपर और सरकारी वेबसाइटों की मदद ली. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट (Anthropology) था, जिसमें उन्हें पहले से रुचि थी.
सफलता के लिए क्या जरूरी? (UPSC Success Story in Hindi)
पूजा की इस सफलता में उनके परिवार का काफी सपोर्ट रहा. चाहे वह मां की वर्दी से मिली प्रेरणा हो या पिता का निरंतर सहयोग. पूजा की सफलता की कहानी हमें सिखाती है कि अगर इरादा पक्का हो और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता