Success Story: बिहार की बेटी श्वेता के जज्बे को सलाम, प्राइवेट नौकरी करते हुए क्रैक कर ली UPSC

Success Story: बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली होनहार बेटी श्वेता भारती जिन्होंने 9 घंटे की प्राइवेट नौकरी करने के बाद भी बिना किसी कोचिंग के पहले बीपीएससी और फिर यूपीएससी में लहराया परचम.

By Pushpanjali | January 6, 2025 6:29 PM
feature

Success Story: कुछ पाने का जुनून हो तो दिन के 24 घंटे का समय कम नहीं पड़ता. कड़ी मेहनत और लगन से हर कामयाबी हासिल की जा सकती है. इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण बिहार की श्वेता भारती हैं. 9 घंटे का प्राइवेट जॉब, रात में पढ़ाई और कोई कोचिंग नहीं, और अब बन गई हैं आईएएस. जी, हां सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन यही सच है. बिहार के नालंदा की रहने वाली होनहार बेटी श्वेता की कहानी ऐसी है जो आपको हैरान कर देगी. वो ऐसे सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो समय को अच्छी तरह से मैनेज नहीं कर पाते.

पढ़ाई में हमेशा से रहीं अव्वल

श्वेता ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पटना के ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से की और वे बचपन से ही हमेशा अपनी क्लास में टॉप करती थी. इसके बाद श्वेता ने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज जॉइन किया और उन्होंने वहां से इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की जिसके बाद उन्हें बैंगलोर में विप्रो कंपनी में नौकरी मिली.

9 घंटे की नौकरी के साथ की पढ़ाई

श्वेता को इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद नौकरी तो मिल गई लेकिन उन्हें हमेशा से आईएएस बनने की चाहत थी. हालांकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी इसलिए उन्हें नौकरी करनी पड़ी लेकिन नौकरी के साथ उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. 9 घंटे की ऑफिस की शिफ्ट ख़त्म करने के बाद भी वो लगातार पढ़ाई करती थी और इसी का नतीजा है कि उन्हें बहुत जल्द बीपीएससी में सफलता मिली और इसके बाद उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल कर अपने आईएएस बनने के सपने को साकार किया.

पहले बीपीएससी और फिर यूपीएससी में लहराया परचम

श्वेता ने 65 वी बीपीएससी की परीक्षा में शानदार रैंक पाकर डीपीओ का पद हासिल किया लेकिन उनके सपने वहीं तक नहीं रुके, उनमें आईएएस बनने का जुनून था और अपने इसी जुनून और मेहनत के दम पर श्वेता ने 2021 की यूपीएससी परीक्षा में 356 वां रैंक हासिल किया और वह आईएएस बन गईं. वर्तमान में श्वेता भागलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

Also Read: Success Story: अपनी दादी के सपने को किया साकार, बिहार के बेटे ने बिना कोचिंग के पाई यूपीएससी में कामयाबी

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version