Success Story of IAS Thakur Anjali Ajay: कौन हैं आईएएस अंजलि अजय?
आईएएस ठाकुर अंजलि अजय मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली हैं. हालांकि, उनका परिवार गुजरात के सूरत में रहता है. अंजलि के पिता एलआईसी में एजेंटे हैं. वहीं, उनकी माता गृहिणी हैं. अंजलि को शुरू से घर में पढ़ाई का माहौल मिला.
मैथ्स से ग्रेजुएशन
शुरू से पढ़ाई में अव्वल अंजलि अजय ने 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की. स्कूल से ही उनका मन सिविल सर्विस में जाने का था. 12वीं के बाद उन्होंने बीएससी में दाखिला लिया. साल 2021 में उन्होंने बीएससी की डिग्री मैथ्स सब्जेक्ट से हासिल की है.
UPSC की तैयारी
ग्रेजुएशन के बाद ही उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोचिंग में दाखिला लेने का मन बनाया. लॉकडाउन के चलते वो ऑनलाइन ही परीक्षा की तैयारी में लग गईं. इस दौरान सिविल सर्विस की अपनी तैयारी को दुरुस्त बनाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का सहारा लिया.
दो बार यूपीएससी में पास
अंजलि अजय साल 2022 की सिविल सर्विस की परीक्षा में पहली बार शामिल हुईं. इस दौरान उन्हें कुल 952 मार्क्स प्राप्त हुए लेकिन वो फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं. यूपीएससी के रिजर्व लिस्ट में उनका सेलेक्शन हो गया और उन्हें इंडियन पोस्ट एंड टेली कम्यूनिकेशन अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस (IP&TAFS) कैडर मिला.
IP&TAFS की ट्रेनिंग के दौरान ही साल 2023 में उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस का दूसरा अटेंप्ट दिया. अपने दूसरे में अंजलि को रैंक 43 प्राप्त हुआ. उनका चयन आईएएस सर्विस के लिए हुआ. बता दें कि उनका चयन गुजरात कैडर में ही हुआ है. एग्जाम की तैयारी पर टिप्स देते हुए अंजलि कहती हैं कि एम लक्ष्मीकांत और स्पेक्ट्रम बुक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी बंगाल में IPS, कम उम्र में UPSC क्रैक कर रचा इतिहास