Success Story: IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी

Success Story: जानें यूपीएससी की गलियारों की मशहूर जोड़ी आईएएस तुषार सिंगल और आईपीएस नवजोत सिम्मी की अनोखी कहानी.

By Pushpanjali | January 29, 2025 6:03 PM
an image

Success Story: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि यूपीएससी के गलियारों में और खास तौर से आईएएस अकैडमी के ट्रेनिंग के दौरानों लोगों को इश्क हो जाता है और वहीं से उनके जोड़े बन जाते हैं. इन्हीं में से कुछ जोड़ियां वायरल भी हो जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक वायरल जोड़ी के बारे में बतायेंगे जो की है आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिम्मी. इन दोनों की मोहब्बत लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन जहां इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है, वहां शुरू हुई थी. पहले ये दोस्त बने, फिर प्रेमी और अब जीवनसाथी. इन दोनों की कहानी बेहद ही अनोखी और प्रेरणादायी है.

कैसे हुई दोस्ती?

आईएएस तुषार सिंघल और आईपीएस नवजोत सिम्मी एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे. उम्र में तुषार नवजोत सिम्मी से काफ़ी सीनियर थे. आईपीएस नवजोत सिम्मी को ट्रेनिंग के बाद बिहार कैडर मिला था और तुषार सिंगला को पश्चिम बंगाल कैडर. ट्रेनिंग के दौरान उनकी दोस्ती बढ़ी लेकिन बाद में पोस्टिंग अलग होने के वजह से दोनों के बीच बातचीत कम हो गई. हालांकि इसके बाद एक बार फिर दोनों के कनेक्शन जुड़े और इसके बाद शुरू हुआ इनके डेटिंग का सफर.

पटना में हुई थी पहली डेट

आईपीएस नवजोत सिम्मी बिहार में पोस्टेड थी और तुषार बंगाल में इसलिए दोनों का मिलना नहीं हो पाता था. हालांकि जब इन दोनों की दोबारा से बातचीत शुरू हुई तो इन्होंने पटना में मिलने का निर्णय लिया और पटना के एक रेस्तरा में इनकी पहली डेट हुई थी. इसी डेट पर उन्होंने एक दूसरे के साथ रहने का और जीवन बिताने का निर्णय लिया था.

काम के वजह से शादी के लिए वक्त निकालना हो रहा था मुश्किल

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिम्मी दोनों ही ऊंचे कद के ऑफिसर हैं और दोनों पर काम का काफी ज्यादा प्रेशर था जिस वजह से दोनों शादी के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे थे क्योंकि शादी और इसकी तैयारियों में एक महीने से भी ज्यादा का समय लगता है और दोनों के लिए इतनी छुट्टी लेना संभव नहीं हो पा रहा था इसलिए उन्होंने अचानक से 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन नवजोत तुषार से मिलने बंगाल स्थित उनके ऑफिस पहुंची और वहीं पर दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली. हालांकि इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में भी शादी की. वर्तमान में दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version