Success Story: IPL सट्टेबाजों के लिए काल है ये लेडी IPS, RBI की जॉब छोड़कर UPSC में गाड़ा झंडा

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को IAS और IPS के काम करने का तरीका जरूर जानना चाहिए. यूपीएससी क्रैक करने के बाद जिम्मेदार पद पर अपने काम से पहचान बनाने वाले उदाहरण के तौर पर याद किए जाते हैं. ऐसा ही एक नाम आईपीएस रश्मिता राव का है.

By Ravi Mallick | April 6, 2025 3:05 PM
an image

Success Story: देश के टॉप IAS और IPS ऑफिसर की सक्सेस स्टोरी छात्रों के लिए प्रेरणादायक होती है. इसी तरह की एक कहानी IPS रश्मिता राव की है. लेडी आईपीएस ऑफिसर के काम करने का अंदाज काफी मशहूर है. यही वजह है कि उनका नाम देश के सख्त आईपीएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है. आइए IPS रश्मिता राव की सफलता को करीब से जानते हैं.

Success Story of IPS Rashmitha: कौन हैं IPS रश्मिता राव?

आईपीएस रश्मिता राव मूलरूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं. रश्मिता की स्कूलिंग उनके होम टाउन से ही हुई है. शुरू से पढ़ाई में अव्वल रश्मिता को स्कूल में ही सिविल सर्विस के लिए प्रेरणा मिल गई थी. वो बताती हैं कि स्कूल में एक IAS अधिकारी के विजिट ने उन्हें सिविल सर्विस के लिए मोटिवेट किया था.

इंजीनियरिंग में करियर

रश्मिता राव के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी सिविल सर्विस में जाए. वहीं, रश्मिता का मन इंजीनियरिंग में करियर बनाने का था. इसके लिए रश्मिता ने 12वीं के बाद JEE Exam की तैयारी शुरू कर दी. IIT JEE एग्जाम क्रैक करने के बाद रश्मिता को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT कानपुर में एडमिशन लिया.

RBI की नौकरी छोड़ी

इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने IIM कोझिकोड में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा क्रैक की और उनका चयन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI में हो गया. रिजर्व बैंक में नौकरी के साथ ही रश्मिता ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी जारी रखी.

UPSC में मिली सफलता

रश्मिता बताती हैं कि UPSC के शुरुआती प्रयासों में उन्हें असफलता हासिल हुई. उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली. साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा दी. इस बार उन्हें सफलता हासिल हो गई. यूपीएससी एग्जाम में उन्हें 534 रैंक प्राप्त हुआ और SC कैटेगरी में उन्हें IPS सर्विस मिला. रश्मिता को महाराष्ट्र कैडर में पोस्टिंग मिली.

IPL सट्टेबाजों पर एक्शन

IPS रश्मिता राव सबसे ज्यादा चर्चा में उस वक्त आईं जब उन्होंने पिछले साल नागपुर में IPL सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया. 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उन्होंने लाखों रुपये भी जब्त कर लिए. रश्मिता देश के कड़क आईपीएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: कोचिंग को कहा न, मेहनत को हां…15 घंटे की पढ़ाई और IAS बन गईं वंदना मीणा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version