Success Story: होली पर हुड़दंग करने वालों को जेल भेजेंगे बिहार के ये दबंग SP, लाखों का पैकेज छोड़ बने थे IPS
Success Story: जानें बिहार के दबंग आईपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात के सफलता की कहानी, माइक्रोसॉफ्ट में लाखों की नौकरी छोड़कर चुना था यूपीएससी का गलियारा.
By Pushpanjali | March 12, 2025 5:59 PM
Success Story: बिहार के एक ऐसे दबंग आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने होली पर हुड़दंग और शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को खुली चेतावनी दे दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा है कि जबरन रंग लगाने वालों और धार्मिक जगहों पर रंग या गुलाल फेकने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी. ये कोई मामूली शक्स नहीं हैं, इनके बहादुरी के कई चर्चे हैं और इनके काम की भी लोग जमकर सराहना करते हैं. इस होनहार ऑफिसर का नाम है आईपीएस स्वर्ण प्रभात. इनका दबंग एटीट्यूड तो खास है ही लेकिन इनके बारे में एक और खास बात ये है कि इन्होंने बीटेक किया, उसके बाद लाखों की पैकेज वाली नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करने लगे और आईपीएस बनकर अपने लक्ष्य को पूरा किया. इनकी सक्सेस स्टोरी जानकर आप भी प्रेरित हो जायेंगे.
जानें IPS स्वर्ण प्रभात ने कहां से की पढ़ाई
स्वर्ण प्रभात वैसे तो मूल रूप से बिहार के भोजपुरी जिले के तरारी के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से आईआईटी खड़गपुर में सीट हासिल की. वहाँ से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया और इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट में उन्हें नौकरी मिली वो भी लाखों के पैकेज के साथ. वहाँ उन्होंने दो साल तक नौकरी की लेकिन उसके बाद वह नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में लग गए. अपने पहले एटेम्पट में वे फेल हो गए लेकिन 2016 में उन्होंने अपना दूसरा एटेम्पट दिया और उसमें उन्होंने 105 वीं रैंक हासिल की, इसके बाद एक साल की ट्रेनिंग के बाद साल 2017 में उन्हें बिहार कैडर मिला और वहाँ उन्हें आईपीएस के रूप में पोस्टिंग मिली.
कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में कार्यवाही के समय उनका नाम आया था. भाजपा के विधायक पवन जायसवाल ने सदन में जमकर उनकी तारीफ की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि “जाइए मोतिहारी में स्वर्ण प्रभात एसपी हैं, एक दिन में 200-200 घरों में कुर्की जब्ती होती है.”