एमपी के मंत्री विजय शाह के केस की जांच के लिए गठित SIT टीम में शामिल आईपीएस वाहिनी सिंह की चर्चा हर तरफ हो रही है. बता दें कि इस मामले में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IPS वाहिनी सिंह कौन हैं.
Success Story of IPS Vahini Singh: कौन हैं आईपीएस वाहिनी सिंह?
आईपीएस वाहिनी सिंह इन दिनों एमपी के डिंडौरी जिले में SP के पद पर तैनात हैं. आईपीएस लिस्ट में उनका नाम वहनी सिंह (Vahni Singh) दर्ज है. वाहिनी सिंह 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं.
छोड़ा डॉक्टरी का सपना
आईपीएस वाहिनी सिंह का जन्म 19 मार्च 1988 में हुआ था. उनका मन डॉक्टर बनने का था. शुरू से पढ़ाई में अव्वल वाहिनी ने बॉयोटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके बाद फाइनेंस में एमबीए की डिग्री ली. डॉक्टरी का सपना छोड़कर वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं.
UPSC में शानदार रैंक
आईपीएस वाहिनी सिंह ने साल 2014 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा दी. उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो गई. वाहिनी को यूपीएससी में रैंक 173 प्राप्त हुआ. उनका चयन आईपीएस सर्विस के लिए हुआ. पहले उनकी पोस्टिंग पंजाब कैडर में हुई थी. बाद में उनका ट्रांसफर एपपी कैडर में हुआ.
ये भी पढ़ें: UPSC IFS में जज की बेटी ने गाड़ा झंडा, रांची की कनिका को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट