Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1

Success Story: JEE Mains AIR-1 ओमप्रकाश बेहरा ने अपनी सफलता का राज बताया कि उन्होंने JEE Mains के लिए 8 से 10 घंटे रोज पढ़ाई की और स्मार्टफोन से दूर रहकर पूरी मेहनत की. उनका ध्यान सिर्फ अपनी पढ़ाई पर था. इस परिश्रम का नतीजा AIR-1 रैंक के रूप में सामने आया. अब वह JEE Advanced की तैयारी कर रहे हैं.

By Shubham | April 19, 2025 5:13 PM
an image

Success Story of JEE AIR-1 2025: JEE Mains 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. इस बार 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. इनमें से ओडिशा के भुवनेश्वर के ओमप्रकाश बेहरा (Om Prakash Behera) ने पूरे देश में टॉप किया है और ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 रैंक पाई है. ओमप्रकाश की इस कामयाबी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और दिन-रात की पढ़ाई है. उन्होंने पूरे फोकस और नियमित अभ्यास के साथ इस कठिन परीक्षा को पास किया. जानिए कैसे ओमप्रकाश बेहेरा (JEE Mains 2025 Topper Om Prakash Behera) ने इस मुकाम को हासिल किया.

ओमप्रकाश की मेहनत की कहानी (Success Story of JEE Mains 2025 Topper)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमप्रकाश बेहरा उड़ीसा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. वह शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा में 92% अंक हासिल किए थे और वह बीते तीन वर्षों से वे राजस्थान के कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पूरी लगन से पढ़ाई की और हर दिन टीचर्स की सलाह को ध्यान से अपनाया.

यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा

JEE Mains 2025 में 300 में से पूरे 300 अंक (Success Story)

ओमप्रकाश बेहरा (Om Prakash Behera) की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि ओमप्रकाश ने JEE Mains 2025 में 300 में से पूरे 300 अंक हासिल किए हैं. उनकी सफलता लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है.

ओमप्रकाश की सफलता का राज (Success Story in Hindi)

ओमप्रकाश बेहरा ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि वह हमेशा अपने वर्तमान पर ध्यान देते हैं, न कि जो पहले हो चुका है. उनका मानना है कि मोबाइल फोन से ध्यान भटकता है, इसलिए उनके पास स्मार्टफोन नहीं है. वह हर दिन 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं और अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं.

मां का ऐसे मिला साथ (Success Story of JEE Mains 2025 Topper)

ओमप्रकाश ने यह भी बताया कि वह IIT मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं. उन्हें उपन्यास पढ़ने का शौक है. ओमप्रकाश की मां, स्मिता रानी, ओडिशा में कॉलेज लेक्चरर हैं लेकिन बेटे की मदद के लिए वे तीन साल से कोटा में छुट्टी पर हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: JEE टॉपर धैर्या छोड़ी विदेश में करोड़ों का पैकेज, कर रही हैं ये काम

यह भी पढ़ें- Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version