IIT Delhi से की थी पढ़ाई (Success Story of JEE Topper Dhairya Sandhyana)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धैर्या सांध्यना ने 2014 में जेईई को पास किया था. उनकी जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 29 (AIR-29) थी. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी दिल्ली (IIT Delhi) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS
सैमसंग कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर (Success Story of JEE Topper Dhairya Sandhyana)
पढ़ाई पूरी करने के बाद धैर्या को सैमसंग कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जाॅब मिल गई. इस जाॅब पोस्ट पर उन्हें करोड़ों का पैकेज मिला था लेकिन इस उपलब्धि के बाद, उन्होंने विदेश में करोड़ों के पैकेज वाले जॉब ऑफर को ठुकरा दिया और देश में रहकर समाज के लिए कुछ करने का निर्णय लिया.
अब JEE के छात्रों को पढ़ाती हैं धैर्या (Success Story in Hindi)
धैर्या सांध्यना अब अनअकेडमी में टीचर हैं और वह JEE के छात्रों को पढ़ाती हैं. वह ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लाॅस लेती हैं. उनकी शिक्षण शैली छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म और यूट्यूब चैनल से भी तैयारी कराती हैं. उनकी सफलता की कहानी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता