JAC Board Topper 2025: किसान की बेटी की ऊंची उड़ान, पूजा को 10वीं में 98.2% मार्क्स

JAC Board Topper 2025: हजारीबाग की पूजा कुमारी ने झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में 98.2% अंक हासिल कर टॉपर्स में जगह बनाई. किसान की बेटी होकर भी उन्होंने इंजीनियर बनने का सपना देखा है और मेहनत से उसे पूरा करने की दिशा में अग्रसर हैं.

By Pushpanjali | May 27, 2025 2:01 PM
an image

JAC Board Topper 2025: मेहनत, लगन और संकल्प जब एक साथ चलते हैं, तो सफलता कदम चूमती है. यह सच कर दिखाया है इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा पूजा कुमारी ने, जिन्होंने झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य के टॉप स्टूडेंट्स में जगह बनाई है.

किसान पिता की बेटी

पूजा के पिता सदानंद महतो एक मेहनती किसान हैं. खेतों की मिट्टी से जुड़ा यह परिवार सीमित संसाधनों में भी शिक्षा को प्राथमिकता देता रहा. पूजा बताती हैं, “मेरे पापा ने मुझे हमेशा कहा कि बेटा, तू पढ़-लिख कर कुछ बड़ा कर, ताकि तुझे जिंदगी में संघर्ष न करना पड़े.”

इंजीनियर बनने का सपना, विज्ञान में विशेष रुचि

पूजा का सपना है कि वह भविष्य में एक इंजीनियर बने. उन्हें विज्ञान और गणित में विशेष रुचि है और वे आने वाले समय में जेईई की तैयारी करने की इच्छुक हैं. वह कहती हैं कि तकनीक के क्षेत्र में आगे जाकर देश के लिए कुछ करना चाहती हैं.

नियमित पढ़ाई और अनुशासन से मिली सफलता

पूजा ने मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. हर दिन एक तय समय पर पढ़ाई करना और कठिन विषयों को बार-बार दोहराना उनकी आदत में शामिल रहा. उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन भी पूरी ईमानदारी से अपनाया.

बेटियों के लिए बनी मिसाल

पूजा की यह उपलब्धि उन हजारों ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बीच भी बड़े सपने देखती हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों, तो खेत की मिट्टी से भी टॉपर्स पैदा होते हैं.

प्रभात खबर की ओर से पूजा कुमारी को ढेर सारी शुभकामनाएं.

Also Read: Jharkhand Board 10th Topper 2025: झारखंड का ‘टाॅपर्स फैक्ट्री’ स्कूल, इस वर्ष भी निकली स्टेट टाॅपर छात्रा

Also Read: Jharkhand Board 10th Topper 2025: हजारीबाग की बेटी ने गाड़ा झंडा, गीतांजलि को मिले 98.6 प्रतिशत मार्क्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version