Success Story: झारखंड के इस काॅलेज से पढ़कर 1.23 करोड़ का पैकेज, Google के बाद मोहित को अमेरिकी कंपनी में जाॅब

Success Story: झारखंड के छोटे शहर डाल्टनगंज से निकले मोहित कुमार ने मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई. NIT जमशेदपुर से पढ़ाई कर चुके मोहित को अमेरिका की टॉप टेक कंपनी Rubrik में ₹1.23 करोड़ का पैकेज मिला. इससे पहले वो Google में भी सिलेक्ट हो चुके हैं. यह सफलता कई युवाओं को प्रेरणा देगी.

By Shubham | April 29, 2025 5:54 PM
an image

Success Story in Hindi: काॅलेज से निकलने के बाद हर छात्र का सपना बड़ी कंपनियों में काम करने का होता है. झारखंड के रहने वाले मोहित अग्रवाल (Mohit Agrawal) ने भी बड़ी कंपनी में जाॅब करने का सपना देखा और मेहनत व लगन से अपनी किस्मत बदल दी. पहले गूगल में इंटर्नशिप करके सबको चौंकाया और अब एक अमेरिकी कंपनी में 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी हासिल की है. उनकी यह सफलता कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है. आइए जानते हैं मोहित अग्रवाल की सफलता की कहानी (Success Story of Mohit Agrawal in Hindi) विस्तार से.

NIT जमशेदपुर से की है पढ़ाई (Success Story in Hindi)

मोहित की सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह झारखंड के डाल्टनगंज शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने NIT जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की और अब उन्हें अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी Rubrik में ₹1.23 करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी मिली है. 

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: टीना और रिया डाबी के बाद…मिश्रा बहनों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा, एक साथ बनीं IAS

बेंगलुरु में कर रहे इंटर्नशिप (Success Story of Mohit Agrawal)

मोहित इस समय Rubrik की बेंगलुरु ब्रांच में इंटर्नशिप कर रहे हैं. उनकी यह सफलता दिखाती है कि झारखंड के छात्र भी टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत आगे जा सकते हैं. मोहित ने गूगल (Google) में भी इंटर्नशिप की है.

बचपन से ही पढ़ाई में तेज (Success Story of Mohit Agrawal)

मोहित ने 10वीं कक्षा VPN ज्ञान निकेतन, डाल्टनगंज से 94% अंक के साथ पास की. फिर DAV डाल्टनगंज से 12वीं में 95% अंक हासिल किए. उनके शिक्षकों के मुताबिक, वे बचपन से ही काफी होशियार थे. 6वीं कक्षा में ही वे 11वीं-12वीं की गणित और विज्ञान की समस्याएं हल कर लेते थे.

मेहनत और लगन की मिसाल (Success Story of Mohit Agrawal)

मोहित की कहानी यह बताती है कि अगर इरादे पक्के हों तो कोई भी सपना छोटा नहीं होता. छोटे शहर, साधारण परिवार या सीमित संसाधन कभी आपकी उड़ान को नहीं रोक सकते. मोहित हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं जो कुछ बड़ा करना चाहता है.

यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा

यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version