Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य

Success Story: मुंबई के पूर्व शिक्षक अमित दमानी ने अपने पारिवारिक विला से स्टे विस्टा की शुरुआत की और कुछ वर्षों में इसे 110 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी में बदल दिया. उनकी कहानी बदलाव, और हिम्मत की मिसाल है.

By Pushpanjali | June 24, 2025 10:01 AM
feature

Success Story: कहते हैं, अगर सोच में नयापन हो और बदलाव को अपनाने की हिम्मत हो, तो कोई भी साधारण व्यक्ति असाधारण मुकाम हासिल कर सकता है. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है मुंबई के पूर्व स्कूल टीचर अमित दमानी की, जिन्होंने पारंपरिक नौकरी को छोड़कर एक नया रास्ता चुना. जहां कभी वे बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाया करते थे, वहीं आज उन्होंने देशभर में फैले 500 से ज्यादा लग्जरी विला के एक विशाल नेटवर्क की नींव रख दी है. उन्होंने ‘स्टे विस्टा’ के जरिए यह दिखा दिया कि अगर इरादे बुलंद हों और सोच इनोवेटिव, तो एक विला से शुरू हुआ सपना भी 110 करोड़ रुपये के कारोबार में बदला जा सकता है.

ऐसे आया आइडिया

2015 में अमित ने अपने दोस्तों अंकिता सेठ और प्रणव माहेश्वरी के साथ मिलकर विस्टा रूम्स की शुरुआत की. शुरू में यह छोटे होटलों के साथ साझेदारी कर रूम किराए पर देता था, लेकिन 2017 में उन्होंने कंपनी को रीब्रांड कर ‘स्टे विस्टा’ बनाया और लग्जरी विला पर फोकस किया.

दादी को मनाया, विला से हुई शुरुआत

विला को किराए पर देने का विचार जब आया, तो उन्होंने सबसे पहले अपनी दादी से बात की. समझाया कि संपत्ति उनके पास ही रहेगी और देखरेख भी बेहतर होगी. दादी राजी हुईं और लोनावाला स्थित विला से स्टे विस्टा की शुरुआत हो गई.

धीरे-धीरे बढ़ा नेटवर्क

पहले साल में कंपनी के पास 50 विला थे. दूसरे साल 100, फिर 300 और आज देशभर में 550 से अधिक लग्जरी विला कंपनी के साथ जुड़े हैं. कंपनी अब पूरे भारत में 50 से ज्यादा स्थानों पर मौजूद है.

कमाई में भी जबरदस्त उछाल

जहां 2018 में कंपनी का रेवेन्यू 5 करोड़ रुपये था, वो 2020 में 40 करोड़ और अब 110 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. कंपनी 4-स्टार और 5-स्टार सुविधाओं वाले दो कैटेगरी के विला पेश करती है.

सोच बदलो, जिंदगी बदल जाएगी

अमित दमानी की कहानी यह बताती है कि अगर आपके पास नया सोचने का जज्बा है और बदलाव से डर नहीं लगता, तो आप किसी भी पेशे से आगे बढ़ सकते हैं. उनका सफर आज लाखों युवाओं को प्रेरणा दे रहा है.

Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास

Also Read: Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version