ऐसे आया आइडिया
2015 में अमित ने अपने दोस्तों अंकिता सेठ और प्रणव माहेश्वरी के साथ मिलकर विस्टा रूम्स की शुरुआत की. शुरू में यह छोटे होटलों के साथ साझेदारी कर रूम किराए पर देता था, लेकिन 2017 में उन्होंने कंपनी को रीब्रांड कर ‘स्टे विस्टा’ बनाया और लग्जरी विला पर फोकस किया.
दादी को मनाया, विला से हुई शुरुआत
विला को किराए पर देने का विचार जब आया, तो उन्होंने सबसे पहले अपनी दादी से बात की. समझाया कि संपत्ति उनके पास ही रहेगी और देखरेख भी बेहतर होगी. दादी राजी हुईं और लोनावाला स्थित विला से स्टे विस्टा की शुरुआत हो गई.
धीरे-धीरे बढ़ा नेटवर्क
पहले साल में कंपनी के पास 50 विला थे. दूसरे साल 100, फिर 300 और आज देशभर में 550 से अधिक लग्जरी विला कंपनी के साथ जुड़े हैं. कंपनी अब पूरे भारत में 50 से ज्यादा स्थानों पर मौजूद है.
कमाई में भी जबरदस्त उछाल
जहां 2018 में कंपनी का रेवेन्यू 5 करोड़ रुपये था, वो 2020 में 40 करोड़ और अब 110 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. कंपनी 4-स्टार और 5-स्टार सुविधाओं वाले दो कैटेगरी के विला पेश करती है.
सोच बदलो, जिंदगी बदल जाएगी
अमित दमानी की कहानी यह बताती है कि अगर आपके पास नया सोचने का जज्बा है और बदलाव से डर नहीं लगता, तो आप किसी भी पेशे से आगे बढ़ सकते हैं. उनका सफर आज लाखों युवाओं को प्रेरणा दे रहा है.
Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास
Also Read: Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी