SWAYAM PLUS PORTAL हुआ लांन्च,जानें कैसे है स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद

SWAYAM Plus Portal इंडस्ट्री,रोजगार और पढ़ाई के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसे एलएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और अन्य जैसे खिलाड़ियों के इंडस्ट्री विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित रोजगार और प्रोफेशनल डेवलपमेंट-केंद्रित पाठ्यक्रमों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

By Neha Singh | February 29, 2024 10:20 AM
an image

SWAYAM PLUS PORTAL केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में स्वयं प्लस पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल से छात्रों और कामकाजी लोगों को इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक ऑनलाइन कोर्सेज करने को मिलेंगे. इस पोर्टल को रोजगार के नए-नए अवसरों को तैयार करने के लिए बनाया गया है. देश में 2017 में स्वयं पोर्टल लॉन्च हुआ है और अब स्वयं प्लस पोर्टल तैयार किया गया है. इसमें इंडस्ट्री के साथ-साथ टाईअप को भी बढ़ावा दिया गया है. जानते हैं कि इस पोर्टल के शुरू होने से क्या-क्या फायदे होंगे.

SWAYAM Plus Portal Benefits

स्वयं प्लस पोर्टल को इंडस्ट्री,रोजगार और पढ़ाई के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसे एलएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और अन्य जैसे खिलाड़ियों के इंडस्ट्री विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित रोजगार और प्रोफेशनल डेवलपमेंट-केंद्रित पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास, स्वयं-एनपीटीईएल के संस्थापक संस्थानों में से एक है. इसमें इंडस्ट्री के साथ टाईअप को बढ़ावा दिया गया है. अभी 297 यूनिवर्सिटी और संस्थान इस पोर्टल से जुड़े हैं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि यह बहुभाषी होगा और छात्रों को स्थानीय भाषाओं में भी कोर्सेज करने का मौका मिलेगा.

कहीं से भी कर सकते हैं पढ़ाई

इस एप के माध्यम से इंडस्ट्री में विकास, इंडस्ट्री को क्या-क्या चाहिए इसकी मैपिंग की जाएगी.इसके द्वारा छात्रों और कामकाजी लोगों को इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक ऑनलाइन कोर्सेज करने को मिलेंगे. SWAYAM Portal के जरिए IIT, IIM जैसे संस्थानों से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा जैसे कोर्सेज भी कर सकते हैं. डिजिटल क्लासरूम के जरिए छात्र अपने हॉस्टल, घर, देश-विदेश में बैठकर पढ़ाई कर सकता है. IIT मद्रास जैसे बड़े शिक्षा संस्थान भी इस मुहिम से जुड़े हैं. पिछले 10 वर्षों में छात्राओं का नामांकन सबसे ज्यादा हुआ है. साइंस, टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग एंड मैथ्स (STEM) एजुकेशन प्राथमिकता का विषय बन चुकी है. इसमें छात्राओं की भागीदारी 43 प्रतिशत है.

Also Read: MAH MBA CET 2024 Exam Dates 2024: एमबीए के एक्जाम डेट्स में हुआ बदलाव, जानें नई तारीख

Also Read: NCERT: क्लास 3 और 6 के लिए जल्द लॉन्च होगी नई किताबें, आने वाले सत्र से हो सकता है लागू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version