Teacher Joining: बिना BEd बन सकेंगे इस सब्जेक्ट के टीचर, देखें शिक्षक भर्ती की नई गाइडलाइंस

Teacher Joining: यूपी में शिक्षकों की भर्ती के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी शिक्षक भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो नियमों के बारे में जरूर जान लें. बता दें कि शिक्षक भर्ती में एक विषय ऐसा भी है जिसके लिए बीएड डिग्री नहीं मांगी जाती है.

By Ravi Mallick | April 16, 2025 11:24 AM
an image

Teacher Joining: शिक्षकों की भर्ती में बीएड की डिग्री को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की बात करें तो कई नए बदलाव किए गए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 के नए संशोधन के अनुसार एक सब्जेक्ट ऐसा है जिसके टीचर बनने के लिए बीएड की योग्यता नहीं मांगी जाती है. आइए इस नियम को करीब से जानते हैं.

Teacher Joining without BEd: बिना बीएड के बनें कंप्यूटर टीचर

उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब बीएड डिग्री के बिना भी उम्मीदवार कंप्यूटर विषय के सहायक अध्यापक (LT Grate) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 के षष्ठम संशोधन के तहत यह निर्णय लिया गया है.

यूपी टीचर भर्ती के लिए नियम

इस संशोधन का उद्देश्य साल 2018 में हुई भर्ती प्रक्रिया की समस्याओं को दूर करना है. जब कंप्यूटर विषय के लिए बीएड अनिवार्य होने के कारण अधिकांश पद खाली रह गए थे. ऐसे में अब बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया गया है, जिससे बीएड धारकों को मौका मिलेगा लेकिन बिना बीएड वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

UP LT Teacher Recruitment: यूपी में एलटी ग्रेड टीचर भर्ती

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड के 7385 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए विवरण भेजा है. इसमें 2525 महिला और 4860 पुरुष श्रेणी के लिए भर्तियां होनी हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंजूरी के बाद ही इन पदों पर भर्तियां होंगी. यूपी शिक्षक भर्ती में इस संशोधन से राजकीय स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा, कला विषय में बीएफए (ललितकला ग्रेजुएट) धारकों को भी बीएड से छूट दी गई है. पहले बीएड अनिवार्य था, लेकिन अब यह अधिमानी अर्हता होगी. इसी तरह, हिंदी विषय के लिए उत्तर मध्यमा धारक उम्मीदवार भी बीएड के साथ आवेदन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar IAS Posting: बिहार के इन दो जिलों में यंग लेडी IAS की पोस्टिंग, UPSC में शानदार रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version