TN Board 12th Result 2025 OUT: तमिल नाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास

TN Board 12th Result 2025 OUT: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें 95.03% छात्र पास हुए हैं. 3022 छात्रों ने मैथ्स में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं. इस बार बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. रिजल्ट चेक करने का तरीका भी बताया गया है.

By Pushpanjali | May 8, 2025 10:13 AM
an image

TN Board 12th Result 2025 OUT: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल कुल 95.03% छात्रों ने सफलता हासिल की है, खास बात यह रही कि 3022 छात्रों ने मैथ्स में पूरे 100 अंक हासिल कर कमाल कर दिया है. हालांकि, बोर्ड ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. यहां देखें रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका.

कैसे चेक करें तमिल नाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए HSC (+2) या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. उसे ध्यान से देखें और भविष्य के लिए पेज डाउनलोड कर सेव कर लें.

कहां मिलेगी मार्कशीट ?

कक्षा 12वीं की मार्कशीट में छात्र अपने विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों की जानकारी देख सकते हैं। हालांकि यह मार्कशीट फिलहाल प्रोविजनल होगी. छात्रों को अपनी असली (ओरिजिनल) मार्कशीट कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी. इस साल तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 7 से 14 फरवरी के बीच करवाई गई थीं. अगर पिछले साल यानी 2024 की तुलना करें, तो उस समय 12वीं की परीक्षाएं 1 से 22 मार्च तक चली थीं और उसका परिणाम 6 मई 2024 को जारी किया गया था.

Also Read: India Pak Tension: भारत-पाक तनाव के बीच Exam Cancel की पोस्ट वायरल, UGC ने तोड़ी चुप्पी

Also Read: Operation Sindoor: भारत-पाक तनाव बढ़ा, इन राज्यों में स्कूल बंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version