Top Medical Colleges In Delhi: दिल्ली में कर रहे हैं मेडिकल कॉलेज की तलाश, ये हो सकते हैं विकल्प
Top Medical Colleges In Delhi: दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं. लेकिन एडमिशन काउंसलिंग के दौरान कॉलेज सेलेक्ट करने में कंफ्यूज हो रहे हैं. तो दिल्ली के ये तीन मेडिकल कॉलेज होंगे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन.
By Rupali Das | August 18, 2024 10:38 AM
Top Medical Colleges In Delhi: हजारों-लाखों विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा पास करने के बा मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखते हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी की परीक्षा पास कर छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. हर साल लाखों उम्मीदवार नीट परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों को देश के बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है. कई छात्र-छात्राएं नीट परीक्षा पास कर भी दुविधा में रहते हैं कि एडमिशन काउंसलिंग में किन मेडिकल कॉलेज को सिलेक्ट करें और किसे नहीं.
इस लेख के माध्यम से आप जान सकते हैं कि राजधानी दिल्ली में कौन से मेडिकल कॉलेज होंगे आपके लिए बेस्ट. इन मेडिकल कॉलेजों से जुड़ी जानकारी आपको काउंसलिंग के लिए कॉलेज सिलेक्ट करने में मदद करेगी. ये हैं दिल्ली के कुछ प्रमुख मेडिकल कॉलेज-
एम्स दिल्ली
टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में दिल्ली एम्स का नंबर 1 है. इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1956 में हुई थी, जहां पढ़ना हर MBBS स्टूडेंट का सपना होता है. नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिल्ली एम्स में पढ़ने का मौका मिलता है. एमबीबीएस के लिए दिल्ली के इस मेडिकल कॉलेज में पांच साल की फीस महज ₹6,865/- है. दिल्ली एम्स एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में दिल्ली का टॉप मेडिकल कॉलेज है, जिसे 94.46 स्कोर मिले हैं.
दिल्ली का सेकेंड बेस्ट मेडिकल कॉलेज वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरगंज हॉस्पिटल है, जिसकी स्थापना 2001 में हुई थी. इसे एनआईआरएफ की रैंकिंग में 62. 36 स्कोर मिले हैं. यह मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अच्छा है. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स को एमबीबीएस की फीस के लिए केवल 50 हजार रुपए देने होंगे. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज को 17वीं रैंकिंग मिली हुई है.
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग 24 और स्कोर 59.63 के साथ मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली का तीसरा सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज है. इस मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए काफी अच्छा माना जाता है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करने के लिए कुल 250 सीटें हैं. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको नीट यूजी के परीक्षा पास करनी होगी. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स को पूरे कोर्स के लिए ₹12,353 ट्यूशन फीस और ₹33,620/- हाॅस्टल चार्ज के लिए देने होंगे.