Trending News: नौकरी पाने के लिए बनाया आधा Resume, वायरल शख्स की क्रिएटिविटी देख आप भी रह जाएंगे दंग

Trending news: सोशल मीडिया पर एक अतरंगी सीवी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने नौकरी पाने के लिए अलग लेवल की क्रिएटिविटी दिखाई है. व्यक्ति ने अपने रिज्यूमे में क्रिएटिविटी दिखाते हुए इसे आधा ही छापा है और इसे कंपनी को भेज दिया. खाली जगह में इस व्यक्ति ने लिखा है ‘Hire me to unlock my full potential’. अब ये सीवी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Shambhavi Shivani | July 12, 2025 5:39 PM
an image

Trending News: आज के समय में नौकरी पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. डिग्री हासिल करते हैं, खुद की प्राफाइल बनाते हैं, नेटवर्क बनाते हैं, लोगों के साथ अपने कनेक्शन मजबूत करते हैं. जॉब पाने के लिए रिज्यूमे अच्छा होना जरूरी है. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति वायरल हो रहा है, जिसकी रिज्यूमे कुछ ज्यादा ही बेहतरीन है. सोशल मीडिया पर ये व्यक्ति अपने अतरंगी रिज्यूमे (Viral CV) के लिए वायरल हो रहा है. 

Trending News: अतरंगी सीवी हुआ वायरल

इस व्यक्ति ने अपने रिज्यूमे में क्रिएटिविटी दिखाते हुए इसे आधा ही छापा है और इसे कंपनी को भेज दिया. खाली जगह में इस व्यक्ति ने लिखा है ‘Hire me to unlock my full potential’. अब इसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. लोगों को ये सीवी जितना हैरान कर रहा है, उतना ही हंसा भी रहा. 

Trending News: कंपनी को भेजा ये फनी सीवी

अब ये सीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें शख्स का चेहरा भी आधा दिख रहा है और जानकारी भी आधी-अधूरी है. पेज का एक बड़ा हिस्सा खाली है और इसमें लिखा है, “मेरे बारे में पूरी तरह जानने के लिए, मुझे हायर करें.”

How to Make Resume: अपनी रिज्यूमे कैसे बनाएं 

किसी भी नौकरी के लिए रिज्यूमे प्रभाव छोड़ने वाला होना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले तो आप सही टैप्लेट खोज लें. अपनी रिज्यूमे को बनाएं. अपने बारे में सही और सटीक जानकारी दें. इसे एआई की मदद से या कॉपी करके न बनाएं. रिज्यूमे में कलर, फॉन्ट और ग्राफिक्स का ध्यान रखें. अपने सीवी को थोड़ा क्रिएटिव बनाएं. आपने अभी तक जो भी काम किया है या अनुभव हासिल किया है, उसे अनपी रिज्यूमे में शामिल करें.

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के आधार पर बनाई गई है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Aditya Srivastava: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव IPS से बने IAS, शेयर की अपनी स्ट्रैटजी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version