UGC NET 2024 City Intimation Slip: यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज, यहां से करें डाउनलोड

UGC NET 2024 City Intimation Slip: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) ने आज, 13 अगस्त, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून सत्र के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी हैं.

By Shaurya Punj | August 13, 2024 12:59 PM
an image

UGC NET 2024 City Intimation Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 11 अगस्त को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 सत्र के लिए शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर जाकर शहर की पर्ची देख सकते हैं.

शहर की सूचना पर्ची तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को जन्म तिथि के साथ-साथ अपने आवेदन संख्या की आवश्यकता होगी. शहर की पर्ची में उम्मीदवार के परीक्षा स्थल के बारे में जानकारी होगी.

IBPS Clerk PET Admit Card 2024 Out: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पीईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड 

BPSC TRE 3.0 जानें बीपीएससी के द्वारा नियुक्त हुए शिक्षकों की क्या होगी सैलरी

शिफ्ट डिटेल्स

यूजीसी नेट (UGC NET) एडमिट कार्ड 2024 लाइव: परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

कैसे डाउनलोड करें नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप ?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.ntaonline.in पर जाएं.
स्टेप 2: “एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप” का विकल्प खोजें.
स्टेप 3: यह आपको सिटी इंटिमेशन स्लिप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा.
स्टेप 4: आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज करें.
स्टेप 5: सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
स्टेप 6: उम्मीदवार स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं या भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.

यूजीसी नेट (UGC NET) जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाएगी. जून सत्र मूल रूप से 18 जून के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के कारण स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, जांच ने पुष्टि की कि कोई लीक नहीं हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version