UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे. परीक्षा 25 से 29 जून तक दो शिफ्टों में होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी जाएगी.

By Pushpanjali | June 8, 2025 11:39 AM
an image

UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट जून 2025 सेशन की परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 25 जून से 29 जून 2025 तक होगी. पहले इस परीक्षा की तारीख 21 जून से 30 जून तक तय की गई थी, लेकिन एनटीए ने 6 जून को इसका नया शेड्यूल जारी किया है, जो अब ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है.

कब आएगा एडमिट कार्ड?

यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. भले ही एनटीए ने अभी एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि यह परीक्षा से 2-3 दिन पहले, यानी 22 जून 2025 को जारी किया जा सकता है. इसके अलावा, एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन जान सकेंगे.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “LATEST NEWS” सेक्शन में UGC NET Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगइन विंडो खुलेगी, जिसमें अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
  4. सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकालें.

परीक्षा पैटर्न और समय

UGC NET परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और उम्मीदवारों को अपनी विषय के अनुसार तय शिफ्ट में पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र की सही जानकारी एडमिट कार्ड में ही दी जाएगी. जो भी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने एप्लीकेशन नंबर और लॉगिन डिटेल्स पहले से तैयार रखें ताकि एडमिट कार्ड रिलीज होते ही बिना देरी के डाउनलोड कर सकें.

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में लेवल-9 की नौकरी, ₹1.67 लाख तक सैलरी, 24 जून तक करें आवेदन

Also Read: DC For A Day: हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, मंडी टॉपर अन्वी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version