UGET 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा की डेटशीट जारी, 5 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

UGET 2025: UGET 2025 परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. लखनऊ यूनिवर्सिटी की यह परीक्षा 5 जुलाई से 12 जुलाई तक दो पालियों में होगी. आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट पर चल रही है. एडमिट कार्ड और निर्देश जल्द जारी होंगे.

By Pushpanjali | June 21, 2025 1:41 PM
an image

UGET 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय (University of Lucknow) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET 2025) की डेटशीट जारी कर दी है. यह परीक्षा 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है या करने की सोच रहे हैं, उनके लिए अब समय आ गया है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें. विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और सभी विषयों की तारीखें पहले से निर्धारित कर दी गई हैं.

UGET परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएलएड जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के जरिए हजारों छात्र-छात्राएं लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश पाते हैं. इस बार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और एडमिट कार्ड सहित बाकी दिशा-निर्देश जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा

UGET 2025 परीक्षा सुबह 10:30 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

आवेदन कैसे करें?

  1. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाएं.
  2. UGET 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके विवरण भरें.
  4. दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  5. शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  6. भविष्य के लिए प्रिंट निकालें.

Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच

Also Read: इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम

Also Read: Success Story: नक्सली इलाका बना तैयारी का अड्डा, गोलियों की गूंज के बीच क्रैक किया UPSC

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version