UP Board 12th Science Pass Percentage: यूपी बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 83.13 फीसदी छात्र हुए पास
UP Board 12th Science Pass Percentage: UPMSP की तरफ से 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना स्कोरकार्ड UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
By Shashank Baranwal | April 25, 2025 2:18 PM
UP Board 12th Science Pass Percentage: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स का करीब डेढ़ महीने का इंतजार आज खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 12वीं की रिजल्ट के साथ बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया है. इस दौरान 12वीं की परीक्षा में महक सिंह ने प्रदेश में टॉप किया था. खास बात यह है कि 12वीं के सभी टॉपर्स साइंस स्ट्रीम के ही हैं. ऐसे में आइए UP Board 2025 में साइंस स्ट्रीम के पासिंग पर्सेंटेज के बारे में जानते हैं.
UP Board 12th Science Pass Percentage: इतने फीसदी विद्यार्थी हुए पास
UP Board 2025 की 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में कुल 16,74,658 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस दौरान 16,19,968 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें कुल 13,46,670 विद्यार्थी पास हुए हैं. ऐसे में साइंस स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 83.13 फीसदी रहा है.