UP Board 12th Toppers List 2025: यूपी बोर्ड में भी प्रयागराज अव्वल, देखें जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 12th Toppers List 2025: यूपीएससी की तरह यूपी बोर्ड में भी प्रयागराज अव्वल रहा. UPMSP की तरफ से जारी 12वीं की रिजल्ट में पहला और दूसरा स्थान पाने वाली दोनों छात्राएं प्रयागराज शहर की हैं.

By Shashank Baranwal | April 25, 2025 1:52 PM
an image

UP Board 12th Toppers List 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी होने के कुछ ही समय के बाद चारो तरफ प्रयागराज की चर्चा होने लगी, क्योंकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में पहला और दूसरा स्थान दोनों प्रयागराज के विद्यार्थियों ने हासिल किया है. दोनों छात्राएं साइंस स्ट्रीम की है. पहला स्थान महक जायसवाल ने, तो दूसरा स्थान शिवानी सिंह ने हासिल किया है.

UP Board 12th Toppers List 2025: प्रयागराज का जलवा कायम

UPMSP की तरफ से जारी 12वीं के रिजल्ट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. महक ने 500 में से कुल 486 अंक हासिल कर यह कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज से भुलाई का पुरा, प्रयागराज नामक कॉलेज से पढ़ाई की. जबकि शहर की ही शिवानी सिंह ने 96.80 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शिवानी ने 500 में कुल 484 अंक हासिल किया है. उन्होंने एसपी इंटर कॉलेज सिकारो, कोराओं प्रयागराज से पढ़ाई की.

हाल ही में UPSC की तरफ से रिजल्ट जारी किया था, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देश में पहला स्थान किया था. ऐसे में प्रयागराज शहर का नाम UPSC और UP Board दोनों परीक्षाओं में अव्वल रहा.

यह भी पढ़ें- UP Board 12th Science Toppers List 2025: यूपी बोर्ड 12वीं में साइंस स्ट्रीम का जलवा, महक को रैंक-1 और साक्षी सेकेंड टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 12th Toppers List 2025: देखें जिलेवार टॉपर्स लिस्ट

नामअंक (%)स्थान
महक जायसवाल97.20%प्रयागराज
शिवानी सिंह96.80%प्रयागराज
साक्षी96.80%अमरोहा
आदर्श यादव96.80%सुल्तानपुर
अनुष्का सिंह96.80%कौशाम्बी
मोहिनी96.40%इटावा

यह भी पढ़ें- UP Board 10th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Digilocker पर कैसे चेक करें? यहां सबसे पहले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version