UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा में STF ने 16 को नकल करते पकड़ा, प्रधानाचार्य के घर में हल हो रहा था इंग्लिश का पेपर

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (STF) ने दो अलग-अलग मामलों में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते और उत्तर पुस्तिकाएं लिखते 16 लोगों को पकड़ा है. इनमें से 14 लोग प्रधानाचार्य के आवास पर प्रश्नपत्र हल कर रहे थे.

By Shubham | March 8, 2025 9:15 PM
an image

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (STF) ने दो अलग-अलग मामलों में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते और उत्तर पुस्तिकाएं लिखते 16 लोगों को पकड़ा है. इनमें से 14 लोग प्रधानाचार्य के आवास पर प्रश्नपत्र हल कर रहे थे. वहीं एक अन्य परीक्षा केंद्र से 2 महिला साॅल्वर को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में टीम ने 20 उत्तर पुस्तिकाएं भी बरामद की हैं. परीक्षा शुक्रवार यानि 7 मार्च को सुबह की शिफ्ट में थी.

पहला मामला: स्कूल के प्रधानाचार्य के घर पर ही कार्रवाई

UP Board Exam में नकल का मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है. यहां शुक्रवार को उप्र बोर्ड परीक्षा की सुबह की पाली में अंग्रेजी विषय की थी. एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में 14 लोगों को प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़ा और उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद कीं. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि एसटीएफ की टीम ने सभी 16 ‘सॉल्वरों’ को गिरफ्तार कर लिया है. 

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

14 लोग लिख रहे थे उत्तर पुस्तिकाएं (UP Board Exam)

डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) बालमुकुंद प्रसाद के साथ पहुंची टीम को प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग उत्तर पुस्तिकाएं लिखते हुए मिले, जिनमें 5 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल थीं. इनमें से एक ने खुद को विद्यालय का शिक्षक भी बताया. 

दूसरा मामला: काॅलेज के बाहर सक्रिय थे साॅल्वर

एसटीएफ की टीम ने दलेल नगर गांव स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में भी छापा मारा और वहां परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिलाएं अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करती मिलीं. दोनों परीक्षा केंद्रों से मिली उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को सील कर दिया गया है. 

कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

प्रसाद ने बताया कि दोनों विद्यालयों के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बदला जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र के व्यवस्थापक और दोनों केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- UPPSC PCS Mains Exam: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version