UP Polytechnic 2025: JEECUP आंसर की कल होगी रिलीज, जानें स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

UP Polytechnic 2025: JEECUP 2025 की आंसर की 13 जून को जारी होगी. छात्र jeecup.admissions.nic.in पर रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं. उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 15 जून है. परिणाम 21 जून को घोषित किया जाएगा.

By Pushpanjali | June 12, 2025 5:50 PM
an image

UP Polytechnic 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को इसका बेसब्री से इंतजार है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर कुंजी 13 जून 2025 को जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

15 जून तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, अगर किसी छात्र को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, तो वह 15 जून 2025 तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकता है. इसके लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. उत्तर कुंजी देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी आपत्ति दर्ज कराएं, क्योंकि इसके बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा.

बदली हुई थी परीक्षा की तारीख

बता दें कि JEECUP 2025 की परीक्षा पहले 20 से 28 मई के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया और नई तिथि 5 से 13 जून 2025 निर्धारित की गई. परीक्षा संपन्न होने के बाद अब छात्र उत्तर कुंजी और फिर परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. JEECUP परिणाम 21 जून 2025 को घोषित किया जाएगा.

ऐसे करें Answer Key डाउनलोड

  • सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर दिख रहे ‘Answer Key 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • उत्तर कुंजी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
  • उत्तरों का मिलान कर अपने संभावित अंक का अनुमान लगा सकते हैं.

Also Read: Success Story: पिता को खोया, हौसला नहीं… चौकीदारी करते-करते CAT टॉपर बना बेटा

Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version