UP School Closed: होली में उत्तर प्रदेश के स्कूलों में लंबी छुट्टी, जानें किस जिले में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
UP School Closed: उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के त्योहार को लेकर प्रदेश भर के स्कूलों में लंबी छुट्टी की घोषणा की है. ऐसे में जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल साथ ही जानें झारखंड बिहार में कब है होली की छुट्टी.
By Pushpanjali | March 12, 2025 4:34 PM
UP School Closed: होली, रंगों और खुशियों का पर्व, इस साल 14 मार्च 2025 को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. यह त्योहार भारत के हर कोने में उल्लास और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है, लेकिन खासतौर पर उत्तर भारत में इसकी अलग ही रौनक देखने को मिलती है. लोग एक सप्ताह या दस दिन पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. इस खास मौके पर देशभर के स्कूलों में अवकाश रहेगा, हालांकि हर राज्य में इसकी अवधि अलग-अलग तय की गई है. उत्तर प्रदेश में तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि अन्य राज्यों में अभी इसको लेकर संशय बना हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल में कि यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे और कहां होली की छुट्टियों का क्या शेड्यूल है.
UP में होली में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल ?
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में होली के अवसर पर तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. ये स्कूल 13, 14 और 15 मार्च 2025 तक पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके अलावा, 16 मार्च को रविवार होने के कारण छात्रों और शिक्षकों को एक अतिरिक्त अवकाश मिलेगा. इस तरह, होली की छुट्टियों के कारण विद्यार्थियों को लगातार चार दिनों का ब्रेक मिलेगा. छुट्टियों के बाद, सभी स्कूल 17 मार्च 2025, सोमवार से अपने निर्धारित समय पर पुनः खुलेंगे. इस अवकाश का लाभ उठाते हुए छात्र अपने परिवार के साथ रंगों और उमंग के इस त्योहार का भरपूर आनंद उठा सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित यह अवकाश सुनिश्चित करता है कि विद्यार्थी और शिक्षक होली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मना सकें और फिर तरोताजा होकर अपनी पढ़ाई और शिक्षण कार्य में लौटें.
झारखंड- बिहार में होली के लिए कितने दिनों की छुट्टी
होली का पर्व पूरे भारत में उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है, लेकिन उत्तर भारत में इसकी रौनक कुछ खास होती है. बिहार और झारखंड में भी यह त्योहार पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इन राज्यों में होली के दौरान गांवों और शहरों में विशेष आयोजन होते हैं, जिसमें रंग-गुलाल उड़ाने से लेकर पारंपरिक गीत-संगीत, पकवान और होलिका दहन की विशेष परंपराएं निभाई जाती हैं. होली के उत्साह को देखते हुए, बिहार और झारखंड सरकार ने त्योहार के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है. इस दौरान राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि छात्र और शिक्षक अपने परिवार के साथ इस पर्व का आनंद उठा सकें.