UP School Closed: कड़कड़ाती ठंड के वजह से 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है आदेश

UP School Closed: बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है, जानें कहां कब तक खुल सकते हैं स्कूल.

By Pushpanjali | January 22, 2025 7:50 PM
an image

UP School Closed: शीतलहर के मद्देनजर, गौरखपुर के डीएम कृष्णा करूणेश ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. मंगलवार को जारी किए गए आदेश में डीएम ने बताया कि 22 और 23 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे.

अयोध्या में 25 जनवरी तक स्कूल बंद

अयोध्या में ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने 25 जनवरी 2025 तक कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह कदम शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सेहत और भलाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, और इसलिए बच्चों को ठंड से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

बिहार में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल ?

बिहार के पटना में 8वीं तक के स्कूलों को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन छात्रों को अब सोमवार से स्कूल जाना होगा. दरअसल, शनिवार को भी छुट्टी रहेगी क्योंकि 25 तारीख को इस महीने का आखिरी शनिवार है और इसके बाद रविवार को भी स्कूल बंद रहते हैं. इस तरह, 8वीं तक के स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी रहेगी और स्कूल सोमवार से फिर से खुलेंगे.

Also Read: UPSC CSE 2025: यूपीएससी 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 979 पदों के पर होगी भर्ती

Also Read: JSSC CGL: कुछ इस प्रकार बनाए गए थे पेपर लीक के झूठे साक्ष्य, जानें SIT जांच में क्या मिला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version