UP School Closed: उत्तर प्रदेश में 17 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 16 और 17 जनवरी को सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे.

By Pushpanjali | January 16, 2025 1:34 PM
an image

UP School Closed: गुरुवार सुबह कोहरे, सर्दी और शीतलहर की संभावना को देखते हुए, बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में 16 और 17 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया. लेकिन, शहर के निजी स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, इस पर देर रात तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई. इससे स्कूल प्रबंधक और माता-पिता असमंजस में रहे. सरकारी स्कूलों और आठवीं तक के मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए छुट्टी की सूचना देर शाम जारी हुई. यह आदेश सभी जिलाधिकारियों और शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया था. उम्मीद थी कि जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर निजी स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश देंगे. लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं आया, जिससे स्थिति साफ नहीं हो सकी.

कई जिलों में डीएम ने जारी किए आदेश

मंगलवार देर रात कई जिलों के डीएम ने स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी कर दिया. जिन जिलों में छुट्टी घोषित की गई है, उनमें फर्रुखाबाद, हाथरस, इटावा, अलीगढ़, जौनपुर, झांसी, और मेरठ शामिल हैं. इन जिलों में बेसिक स्कूलों के साथ-साथ पब्लिक स्कूल भी बंद रहेंगे.

जम्मू और कश्मीर में ठंड के वजह से एक महीने बाद खुलेंगे स्कूल

जम्मू और कश्मीर में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान करते हुए, कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन 10 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गया है. इस अवधि के दौरान सभी स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे, ताकि बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके और वे अपने परिवारों के साथ सुरक्षित और आरामदायक समय बिता सकें. इन छुट्टियों का समापन 28 फरवरी, 2025 को होगा, जब स्कूल फिर से नियमित रूप से खोले जाएंगे. यह कदम सर्दियों के मौसम में बढ़ती ठंड और बर्फबारी को देखते हुए लिया गया है, जो खासतौर पर जम्मू और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत ज्यादा होती है. बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय शिक्षा विभाग ने स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की सलाह के आधार पर लिया है.

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version