UP Board Result 2025: इन छात्रों की नहीं आएगी मार्कशीट, ना करें यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में 3 लाख से अधिक छात्र अनुपस्थित रहे. UPMSP के अनुसार, ये छात्र फेल माने जाएंगे और उनका रिजल्ट या मार्कशीट जारी नहीं होगी. परीक्षा में भाग न लेने पर कोई मूल्यांकन नहीं होगा.

By Pushpanjali | April 25, 2025 11:09 AM
an image

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है, जिसने लाखों छात्रों और अभिभावकों को हैरान कर दिया है. इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 54,37,233 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. हालांकि, परीक्षा में वास्तव में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 51,34,725 रही, यानी लगभग 3,02,508 छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार, जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए, उन्हें अनुपस्थित माना गया है और तकनीकी रूप से उन्हें परीक्षा में अनुत्तीर्ण यानी फेल माना जाएगा. इन छात्रों के लिए कोई भी परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा और न ही उनकी कोई मार्कशीट जारी की जाएगी. ऐसे छात्रों को रिजल्ट का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परीक्षा में भाग न लेने के कारण उनका मूल्यांकन ही नहीं किया गया. यह आंकड़ा दर्शाता है कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा से पूर्व ही दौड़ से बाहर हो जाते हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें? (Sarkari Result)

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर रख लें.

Sarkari Result यूपी बोर्ड रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें? (UP Board Result in Hindi)

  • मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन खोलें.
  • अब UP10 /12 रोल नंबर टाइप करें.
  • अपना रोल नंबर ध्यान से दर्ज करने के बाद, अपना संदेश 56263 पर भेजें.
  • UP बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट 2025 आपके सेल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए UP बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें और उसे सेव कर लें.

कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा ?

इस वर्ष UP Board परीक्षा में कुल 54,94,620 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से कक्षा 10वीं के लिए 29,47,311 और कक्षा 12वीं के लिए 25,47,309 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च के महीनों में किया गया था. मूल्यांकन कार्य में करीब 1.25 लाख शिक्षकों को लगाया गया था, जिन्होंने तय समयसीमा के भीतर 3.50 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की.

Also Read: UPMSP UP Board Result 2025: रिजल्ट से पहले 302508 छात्र हुए फेल, यूपी बोर्ड ने क्यों किया ऐसा ?

Also Read: UP Board Topper Prize: यूपी बोर्ड के टाॅपर्स पर बरसेगा पैसा, इनाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version