CAPF recruitment 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 357 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन पदों के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 357 पदों पर बहाली की जायेगी, जिसमें बीएसएफ में 24, सीआरपीएफ में 204, सीआईएसएफ में 92, आईटीबीपी में 4 और एसएसबी में 33 पदों को भरा जायेगा. वर्गवार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 2000 से 1 अगस्त, 2005 के बीच हुआ हो. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : BOI recruitment 2025 : बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर की 180 वेकेंसी
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को आयोजित होगी. इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर-I सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. पेपर-I में सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता के 250 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-II सामान्य अध्ययन, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन का होगा. यह पेपर 200 अंक का होगा. लिखित परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होना होगा.
ऐसे करें आवेदन
पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में भरे जानेवाले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2025 (शाम 6 बजे तक).
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CAPF-25-Engl-050325.pdf
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक