UPSC Chairman Salary: IAS-IPS को अपाॅइंट करने वाले UPSC चेयरमैन कितनी पाते हैं सैलरी?

UPSC Chairman Salary: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार नियुक्त किए गए हैं. यह पद 29 अप्रैल को खाली हुआ था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अब अजय कुमार इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कितनी है उनकी सैलरी.

By Pushpanjali | May 15, 2025 2:55 PM
an image

UPSC Chairman Salary: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), जो देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षाओं का संचालन करता है, उसे अब नया नेतृत्व मिल गया है. यह नियुक्ति न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि यह युवाओं की उम्मीदों और देश की शासन व्यवस्था में पारदर्शिता के लिए भी एक बड़ा कदम मानी जा रही है. केंद्र सरकार ने देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह पद 29 अप्रैल को उस समय खाली हुआ था जब तत्कालीन चेयरपर्सन प्रीति सूदन का कार्यकाल समाप्त हो गया था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अजय कुमार इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगे. ऐसे में आज हम आपको डिटेल में बताएंगे कौन हैं अजय कुमार और बतौर UPSC चेयरमैन उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.

कौन हैं अजय कुमार?

अजय कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं, जो 1985 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा सचिव के पद पर देश की सेवा की है. उनकी नियुक्ति से UPSC को सशक्त और प्रभावशाली नेतृत्व मिलने की उम्मीद है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह पदभार वे छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक संभालेंगे, जो भी पहले हो.

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

कितनी होती है UPSC Chairman की सैलरी?

सैलरी की बात करें तो यूपीएससी के चेयरमैन को महीने के लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलावा, चेयरमैन को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं. ये उनके पद की गरिमा और जिम्मेदारियों के अनुसार होती हैं. वहीं, यूपीएससी के अन्य सदस्यों को महीने के लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये वेतन दिया जाता है. यह वेतन आयोग द्वारा निर्धारित सरकारी वेतनमान के अनुसार होता है. समय-समय पर इसमें संशोधन भी किया जा सकता है. यूपीएससी के नेतृत्व को देश की सिविल सेवा परीक्षाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए उचित सम्मान और संसाधन दिए जाते हैं.

Also Read: Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version