UPSC Civil Services 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा से पहले जारी किया अहम नोटिस, पढ़ें पूरी जानकारी

UPSC Civil Services 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है. जिन अभ्यर्थियों ने श्रुतलेखक (Scribe) लिया है, वे चाहें तो 18 मई 2025 की शाम 4 बजे तक नया श्रुतलेखक नियुक्त कर सकते हैं.

By Govind Jee | May 9, 2025 5:37 PM
an image

UPSC Civil Services 2025 in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है. जिन अभ्यर्थियों ने श्रुतलेखक (Scribe) लिया है, वे चाहें तो 18 मई 2025 की शाम 4 बजे तक नया श्रुतलेखक नियुक्त कर सकते हैं. 

कब तक कर सकते हैं नया श्रुतलेखक नियुक्त?

अगर किसी अभ्यर्थी को नया श्रुतलेखक रखना है तो उसे 18 मई 2025, शाम 4 बजे तक संबंधित विवरण भेजना होगा. इस समय सीमा के बाद भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे. नया श्रुतलेखक नियुक्त करने के लिए अभ्यर्थी को संबंधित जानकारी और घोषणा पत्र ईमेल के माध्यम से भेजना होगा. यह ईमेल केवल UPSC की निर्धारित ईमेल आईडी uscsp-upsc@nic.in पर भेजना अनिवार्य है. किसी अन्य ईमेल आईडी पर भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. (UPSC scribe guidelines in Hindi)

UPSC Civil Services 2025: क्या जानकारी देनी होगी?

नए श्रुतलेखक से जुड़ी जानकारी के साथ एक घोषणापत्र (Declaration) संलग्न करना होगा. निम्नलिखित विवरण भेजना अनिवार्य है:

  • श्रुतलेखक का पूरा नाम
  • उसकी शैक्षणिक योग्यता
  • स्थायी और पत्राचार का पता
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अभ्यर्थी से उसका रिश्ता (यदि हो)
  • अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित घोषणा पत्र

प्रो-फॉर्मा वेबसाइट पर उपलब्ध

UPSC ने इस प्रक्रिया के लिए एक प्रो-फॉर्मा (प्रारूप) भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. यह फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को यह फॉर्म भरकर ही भेजना होगा. 

यहां पढ़ें आधिकारिक नोटिस

UPSC Civil Services 2025: कब होगी यूपीएससी परीक्षा?

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन (पेपर 1) और दूसरी पाली में CSAT (पेपर 2) की परीक्षा ली जाएगी. मुख्य परीक्षा (Mains) की संभावित तिथि 22 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है, हालांकि इसमें परिवर्तन की संभावना बनी रहती है.  

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. वहीं, श्रुतलेखक बदलने के लिए आवेदन केवल ईमेल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा, जिसकी अंतिम तिथि 18 मई 2025 शाम 4 बजे तक निर्धारित है.  इसके बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. (UPSC exam date 2025 in Hindi)

पढ़ें: Internship : जर्नलिज्म, फील्ड सेल्स एवं अन्य इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version