UPSC CSE 2025: सुधार विंडो कब तक उपलब्ध होगी
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी तय की थी, लेकिन कुछ उम्मीदवारों द्वारा बताई गई तकनीकी समस्याओं के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था. नई समयसीमा के तहत आवेदक कल शाम तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही 19 फरवरी से 25 फरवरी तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी, ताकि उम्मीदवार अपने आवेदन में हुई गलतियों को सुधार सकें.
पढ़ें: RUHS vacancy 2025, मेडिकल की डिग्री लेकर घूम रहे हैं! राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
दूसरे चरण में उम्मीदवार आवेदन लिंक खोजें और यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें.
तीसरे चरण में नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें.
उम्मीदवार अपने पंजीकरण के दौरान बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करें.
पांचवें चरण में फॉर्म भरें, शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें.
अंतिम चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: SBI YFI Fellowship, एसबीआई में फेलोशिप पाने का मौका, तुरंत करें आवेदन