UPSC CSE 2025: यूपीएससी सीएसई परीक्षा आवेदन तिथि फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाइ

UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने 2025 में होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, उम्मीदवार अब 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

By Kashaf Ara | February 19, 2025 4:37 PM
an image

UPSC CSE 2025: यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आयोग ने फिर बड़ी राहत दी है. संघ लोक सेवा आयोग ने 2025 में होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, पहले यह तिथि 18 फरवरी थी. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था वे 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था वे अब 21 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग में आवेदन कर देना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

UPSC CSE 2025: इस दिन तक खुली रहेगी सुधार विंडो

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि में दूसरी बार बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई है, साथ ही आवेदकों के लिए सुधार विंडो 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी.

कितने पदों के लिए रिक्तियां घोषित की गई हैं?

रिक्तियों की संख्या की बात करें तो परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या लगभग 979 होने की उम्मीद है, जिसमें विकलांगता श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 38 रिक्तियां शामिल हैं.

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है। साथ ही, आपको बता दें कि यह OTR प्रोफाइल आजीवन वैध है। जिन लोगों ने यह प्रोफाइल बनाई है, वे सीधे आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें: SSC CHSL 2024, एसएससी ने जारी किया सीएचएसएल टियर 2 का रिजल्ट, जानें इस बार क्या रहा कट ऑफ

यह भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में चार किले हथियाए, मुगलों को धूल चटाई, हिंदवी साम्राज्य के नायक, आज के ही दिन हुआ था जन्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version