UPSC CSE Prelims 2025: कैसा रहा पहली शिफ्ट का पेपर? यहां देखें सभी प्रश्नों के जवाब
UPSC CSE Prelims 2025 की पहली शिफ्ट की परीक्षा संपन्न हो गई है. छात्रों की शुरुआती प्रतिक्रिया के अनुसार, पेपर संतुलित और मध्यम स्तर का था. इतिहास, पॉलिटी और पर्यावरण जैसे विषयों से अधिक सवाल पूछे गए. यहां देखें पहले शिफ्ट की आंसर की.
By Pushpanjali | May 25, 2025 1:57 PM
UPSC CSE Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का पहला चरण यानी पहली शिफ्ट की परीक्षा आज सुबह सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. यह परीक्षा देशभर के हजारों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. UPSC की यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसके माध्यम से IAS, IPS, IFS सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्तियां की जाती हैं.
छात्रों की प्रक्रिया
परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों और कोचिंग विशेषज्ञों की शुरुआती प्रतिक्रियाएं सामने आना शुरू हो गई हैं. छात्रों का कहना है कि इस बार का जनरल स्टडीज (GS) पेपर-1 न तो बहुत आसान था और न ही बहुत कठिन — कुल मिलाकर मॉडरेट लेवल का रहा. प्रश्नों का संतुलन बनाए रखा गया था, जहां इतिहास, राजनीति विज्ञान, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और करंट अफेयर्स जैसे सेक्शन से मिलाकर अच्छे प्रश्न पूछे गए.
कुछ छात्रों के अनुसार, इस बार करंट अफेयर्स का वजन थोड़ा कम था, जबकि स्टैटिक विषयों जैसे पॉलिटी और पर्यावरण से ज्यादा सवाल पूछे गए. वहीं दूसरी ओर, CSAT पेपर, जो दूसरी शिफ्ट में होता है, उसे लेकर छात्रों में थोड़ी चिंता देखी जा रही है.
यहां देखें पेपर 1 के आंसर
UPSC CSE 2025 (𝐏𝐫𝐞𝐥𝐢𝐦𝐬) 𝐆𝐒 𝐏𝐚𝐩𝐞𝐫 𝟏 was conducted today! Download the PDF: : https://t.co/Y0S3vcG3nt
CSE Prelims Paper discussion will be held today by NEXT IAS Expert faculty @ 4 PM on our NEXT IAS Official You tube Channel.